संतोष देवांगन की भाजपा कार्यकर्ताओं ने दल्लीराजहरा थाना मे की शिकायत
संतोष देवांगन की भाजपा कार्यकर्ताओं ने दल्लीराजहरा थाना मे की शिकायत
संतोष देवांगन की भाजपा कार्यकर्ताओं ने दल्लीराजहरा थाना मे की शिकायत
भाजपा महामंत्री बॉबी छतवाल जी ने जानकारी दि की भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा संतोष देवांगन को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते दिनांक 9 जुलाई 2021 को अधिकृत रूप से निष्कासित किया गया । तदोपरांत संतोष देवांगन ( पार्षद वार्ड नं . 10 ) के द्वारा 11 जुलाई 2021 को पुराना बाजार क्षेत्र स्थित वीरनारायण सिंह चौक में सार्वजनिक रूप से अपना मुंडन का कार्यक्रम रखा था . जहाँ राष्ट्रीय पार्टी भाजपा के ध्वज को जमीन पर रखकर अपमान किया गया । भारतीय जनता पार्टी दल्ली राजहरा मण्डल एवं उसके समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठ तथा पार्षदगण इस कृत्य की घोर निन्दा करते हैं । एवं पूरजोर विरोध करते हैं ।
विदित हो कि इसके पूर्व भी इस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा भाजपा के स्थानीय लोकप्रिय सांसद माननीय मोहन मंडावी जी के खिलाफ अभद्र एवं अश्लील टिप्पणी कर सांसद महोदय के साफ सुथरी छवि को खराब करने का भरपूर कुप्रयास किया गया । इसकी शिकायत दल्ली राजहरा थाने में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा दी गई थी । लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन की समुचित कार्यवाही के अभाव में दिनो दिन इसके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं । दिनांक 11 जुलाई को व्यक्ति विशेष के साथ साथ राष्ट्रीय पार्टी भाजपा के ध्वज का अपमान किया गया । स्थानीय भाजपा मण्डल को उक्त सख्स के मुंडन संस्कार से कोई आपत्ति नहीं है . लेकिन उन्होने भाजपा के झंडे को पैरों तले कुचलकर एवं उन पर अपने व त्याग किये गये केश को संग्रहित करना एक तरह से भाजपा राष्ट्रीय पार्टी के ध्वज का एवं उनके करोड़ो समर्थकों का खुले आम अपमान है । आम आदमी पार्टी के स्वयंभू नेता संतोष देवांगन के इस दुष्कृत्य से भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है । ऐसे समाज विरोधी एवं आतातायी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर से कोर कार्यवाही कर तत्काल गिरफ्तार करें । यदि इस दफा पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त अवांछित व्यक्ति के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती है तो भाजपा के जिला मंडल एवं समस्त प्रकोष्ठ एवं गोर्चा के द्वारा समूचे बालोद जिला में धरना प्रदर्शना एवं उग्र आंदोलन किया जायेगा , इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी ।