वेद कप्यूटर एंड एज्युकेशन एकेडमी, गुण्डरदेही द्वारा होगा विशेष वेबिनार जिसमे मुख्य वक्ता होंगे पुलिस अधीक्षक बालोद श्री सदानंद कुमार (IPS)
सायबर क्राइम से सुरक्षा ,जागरूकता कार्यक्रम पर
विशेष वेबीनार दिनांक 18 जुलाई 2021, रविवार को सुबह 11 बजे से होगा जिसमें मुख्य वक्ता होंगे
पुलिस अधीक्षक बालोद श्री सदानंद कुमार (IPS) जी यह कार्यक्रम
वेद कप्यूटर एंड एज्युकेशन एकेडमी, गुण्डरदेही द्वारा होगा इस कार्यक्रम को आप आईसेक्ट वेद कप्यूटर & एजुकेशन अकादमी गुण्डरदेही पर तथा घर बैठे
ऑनलाइन ज़ूम एप के माध्यम से भी अटेंड कर सकते है
वेबिनार का आयोजन
दिनांक 18/07/21, दिन रविवार, सुबह 11 बजे से
आयोजन स्थल- आईसेक्ट वेद कप्यूटर & एजुकेशन अकादमी गुण्डरदेही
बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (IPS) द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए साइबर कवच साइबर अपराध से सुरक्षा, जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ,विभिन शिक्षण संस्थानों में वेबिनार के माध्यम से इस कार्यक्रम को कराये जाने हेतु पहल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा की गई है ,इस कार्यक्रम की शुरुआत वेद कप्यूटर एंड एज्युकेशन एकेडमी, गुण्डरदेही से की जा रही है ।