12वीं के परिणाम में डीएव्ही ने रचा नया कीर्तिमान
दल्लीराजहरा |- सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में डीएव्ही विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक नया कीर्तिमान रचा है। 25 बच्चों ने 90% से अधिक फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।
परीक्षा परिणामों में विज्ञान संकाय की छात्रा
शिल्पी साहू ने 96.40 फीसदी अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दिव्यांशी जाधव (95.8%) ने दूसरा
एवं कुमकुम झा ( 95.6%) ने तीसरा वहीं दूसरी ओर वाणिज्य संकाय के विद्यार्थीयों ने भी बाजी मारी है,
जिसमें भूमिका रावटे ने 94 फीसदी अंक हासिल करें प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त किया।
वहीं राहुल गोलछा दूसरे एवं
आदित्य पवार विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें 119 में से 119 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सम्पूर्ण विश्व में जारी वैश्विक महामारी कोरोना काल में जहाँ पूरे सत्र में विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढाई हुई।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अलका शर्मा के द्वारा शिक्षकों को दिए गए कुशल मार्गदर्शन में ऑनलाइन की अध्यन अध्यापन कार्य पूर्ण हुआ था। जिसकी प्राचार्या ने सतत् निगरानी करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। फलतः परिणाम सामने है। यही कारण भी है कि इस विषय परिस्थति में ऑनलाइन पढाई एक मजबूत विकल्प के रूप में सामने आया, और बच्चे रुचि लेकर अपना अध्यन कार्य सुचार रूप से कर रहे हैं। सभी सफल विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्राचार्या श्रीमती अल्का शर्मा ने अपनी शुभकामनाएँ दी है।