फेडरेशन के प्रयास से लंबित सेवा पुस्तिका को संधारित कर विकासखण्ड शिक्षाधिकारी को सौंपा गया : रामलाल साहू
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष व जिला सचिव-रामलाल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि खैरागढ़ नगर पालिका के अंतर्गत वर्ष 2019 में संविलियन हो चुके शिक्षकों की सेवा पुस्तिका को संधारित नहीं किया गया था, शिक्षकों द्वारा फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष- राम लाल साहू को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद फेडरेशन ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर शिक्षकों के साथ नगरपालिका खैरागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिलकर सेवा पुस्तिका संधारित कर विकासखण्ड शिक्षाधिकारी-खैरागढ़ को सौंपने हेतु बातचीत किया गया,अगर सेवा पुस्तिका को संधारित कर जल्द विकासखण्ड शिक्षाधिकारी को नही सौंपा जायेगा तो फेडरेशन के द्वारा आंदोलन करने की बात कही गई।
फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष-रामलाल साहू व कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष-नंदकिशोर सिमकर ने आगे बताया कि फेडरेशन संगठन की दबाव के चलते नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सेवा पुस्तिका को संधारित कर विकासखण्ड शिक्षाधिकारी को सौंपा गया,जिसके बाद शिक्षकों ने ब्लॉक अध्यक्ष-रामलाल साहू को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।
फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष-शंकर साहू ने भी मांग को पूरी कराने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष-रामलाल साहू व पूरी टीम ब्लॉक इकाई-खैरागढ़ को बधाई प्रेषित कर धन्यवाद दिया।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला सचिव व ब्लॉक अध्यक्ष- खैरागढ़ रामलाल साहू ने दी है।