ओम साई के जन्म दिवस पर श्री झूलेलाल मंदिर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया
श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाठा के संत लाल साई जी के छोटे पुत्र ओम साईं के जन्म दिवस के अवसर पर साईं जी
के द्वारा झूलेलाल मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल बाबा गुरदास जी के फोटो पर माल्यार्पण कर दी गई
शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया गया था करोना को देखते हुए सरकारी नियमों का पालन करते हुए समय कम किया गया
पूरे नियमों का पालन किया गया
20 यूनिट रक्तदान हुआ इस अवसर पर संतलाल साईं जी ने रक्तदान करने वाले लोगों को शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
साईं जी ने कहा कि
रक्तदान महादान जीवनदान यह किसी की जान बचाता है रक्तदान करने से शरीर में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है और फायदा ही होता है 3 माह के बाद आप रक्तदान कर सकते हैं
रक्तदान करने से कई लोगों की जान बच जाती है वक्त पर उनको उनका ब्लड मिल जाता है पुण्य के साथ-साथ दुआ भी मिलती है
सिंधु अमरधाम आश्रम में
सामाजिक धार्मिक व जनहित के कार्य करते आया है वह आगे भी करता रहेगा संत का काम लोगों को ज्ञान के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य कैसे बने इसके बारे में भी जानकारी देना जरूरी है ऐसे कई स्वस्थ शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन करते आए है और हम लोगों को जागृत भी करते रहते हैं
डाक्टर रमेश कलवानी ने लोगों का उत्साह बढ़ाया और रक्तदान करने से क्या-क्या होता हैं हमको वह दूसरों को उसके बारे में जानकारी दी
आज के इस कार्यक्रम में एकता ब्लड बैंक के डाक्टर सुरेश गिदवानी
डॉ रमेश कलवानी अपनी सेवा दी
साई जी के द्वारा दोनों डॉक्टरों का शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति झूलेलाल सेवा समिति झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप
सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर