राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह वर्चुअल माध्यम से आयोजित

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह वर्चुअल माध्यम से आयोजित

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह वर्चुअल माध्यम से आयोजित

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह वर्चुअल माध्यम से आयोजित

सुकमा जिले के दो शिक्षक हुए सम्मानित
सुकमा 22 जुलाई 2021/शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने की परपंरा के तहत राज्य शिक्षक समारोह 2020 आज वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया। जिसमें राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश के 04 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार एवं 48 शिक्षकों को राज्यस्तरीय सम्मान दिया गया। जिसमें जिले के दो शिक्षक भी शामिल है। 
राज्यपाल सुश्री उईके ने इस अवसर पर कहा कि एक अच्छा शिक्षक अपने छात्रों को  विषय ज्ञान प्रदान करने के साथ ही एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। एक शिक्षक मनुष्य के चरित्र निर्माण के साथ उसका व्यक्तित्व निर्माता भी होता है। वे हमें एक बेहतर मनुष्य के रुप में बेहतर समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरित करते हैं। हम सबका दायित्व है कि उनका सम्मान करें। राज्यपाल सुश्री उईके ने कोरोना काल के दौरान शिक्षकों के अभूतपूर्व योगदान की सराहना की और साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान मृत शिक्षकों को श्रद्धांजली दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि शिक्षा लोक कल्याण का सबसे बड़ा माध्यम बने यह हमारा प्रयास है। जीवन की प्रथम शिक्षा घर से शुरू होती है। जीवन के अनुभव व गलतियाँ हमारे सबसे बड़े शिक्षक होते है और हमें जीवन में नैतिकता को जानने, जिज्ञासा उत्पन्न करने तथा समस्याओं का सामाधान करने की सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविक शिक्षक वह है जो जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करने की शिक्षा दे। 
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि वर्तमान समय में जीवन मूल्यों में तेजी से गिरावट आ रही है ऐसे समय में शिक्षकों का दायित्व बढ़ गया है।
 शिक्षक ऐसी शिक्षा प्रदान करें जिससे जीवन मूल्यों का विकास हो सके। उन्होंने वर्ष 2021 की राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चयनित शिक्षकों की घोषणा भी की। जिसमें जिले के दो शिक्षक श्रीमती सच्चावती नाग, प्रधान पाठिका मिडिल स्कूल कोण्टा तथा श्रीमती शेख शकीना, शिक्षिका, बॉयज हायर सेकेण्डरी स्कूल सुकमा भी शामिल हैं।
कलेक्टर ने शॉल श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित
    वर्चुअल कार्यक्रम में सुकमा जिला कलेक्टोरेट के स्वान कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने श्री आसदेव कंवर, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पुसपाल एवं श्री शिवलाल पाण्डे, प्रधान पाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टिपनपाल को 21 हजार रूपए, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जेके प्रसाद, आरजीएसएम के जिला मिशन समन्वयक श्री एस.एस चौहान एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी गण उपस्थित रहें।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3