भाजयुमो उपाध्यक्ष अधिवक्ता नितिन भांडेकर ने 12वी में 95% लाने पर दीपांशु को दी बधाई
डोंडी लोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम अरजपुरी के दीपांशु (पिता श्री गुरुप्रशाद माता श्री मति रेखा बाई)जो की गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकंडरी स्कूल डोंडी लोहारा में अध्ययनरत था जिसने 12वी कक्षा मैथ्स विषय में 95 प्रतिशत प्राप्त कर अपने गांव का और अपने क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।
दीपांशु के अच्छे परीक्षा परिणाम को देखते हुए भाजयुमो उपाध्याक्ष अधिवक्ता नितिन भांडेकर जी ने दीपांशु के निवास स्थान पहुंच कर उसे उपहार दिया एवं बहुत बहुत हार्दिक बधाई दी,साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आने वाले समय में और अच्छे परीक्षा परिणाम प्राप्त कर अपने गांव, झेत्र ,एवं अपने माता पिता का नाम और रोशन करे ऐसी शुभकामनाएं दी।
साथ ही नितिन भांडेकर जी ने कहा की हमारे प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गौरवशाली कोई कार्य नहीं किया,किंतु हमारे प्रदेश के बच्चो ने छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने की कोई कसर नहीं छोड़ी,बस्तर के बेटे सहदेव ने सांस्कृतिक रूप से बहुत सुंदर कार्य किया,एवं बहुत आगे गए, मैं उनको भी प्रेस के माध्यम से हार्दिक शुभकामनाएं देता हु और उनके भी उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु।