सिंध के संत स्वामी टेऊँ राम महराज जी का 135 वा अवतरण दिवस बिलासपुर में श्रदा भक्ति के साथ मनाया गया
मंगलमूर्ति आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊँ राम बाबा का जन्म आज से 135 वर्ष पूर्व सिंध के खंडू शहर में हुआ था।
सभी प्रेम प्रकाशियों द्वारा भारत के विभिन्न शहरों एवं विश्व के कई देशों की तरह बिलासपुर शहर में भी सरकंडा स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में 15 जुलाई को गुरु महाराज जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
रात 8:30 बजे कार्यक्रम आरंभ हुआ 10:00 बजे समापन हुआ
कार्यक्रम की शुरुआत सद्गुरु स्वामी टेउ राम महाराज जी के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई भक्तजनों के द्वारा चालीसा पाठ किया गया तथा प्रेमियों द्वारा महिमा भजन गाये
खुशी की आई बहार वा वा
हमारे घर साईं। टेऊ राम जी आए हैं
ओ मेरे सदगुरु स्वामी टेऊ राम इतना न करो शिंगार नजर लग जाएगी ओ कान्हा ओ गोविंदा
राम बोलो राम बोलो साई टेऊ राम साई टेऊ राम बोलो
ऐसे कई भक्ति भरे भजन गाए गए
जिसे सुनकर भक्त जन झूम उठे
मनोहर पमनानी ने साईं जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला
आखिर में महा आरती की गई अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए पल्लो पाया गया
135 दीप प्रज्वलित कर प्रेमियों द्वारा स्वामी जी के धर्म और सनातन संस्कारों पर चलने का संकल्प लिया गया
छोटे छोटे
बच्चों के द्वारा केक काटा गया
56 भोग लगाया गया भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया व प्रभु का भोग लगा हुआ भोजन भक्तों को वितरण किया गया
आए हुए सीमित भक्तजनों ने कहा शरीर के साथ-साथ आत्मा भी तृप्त हो गई
शरीर के लिए भगवान का प्रसाद रूपी भोजन मिला
आत्मा को नूरानी प्रभु के दर्शन हुए सत्संग कीर्तन की अमृत वर्षा से आत्मा भी तृप्त हो गई
कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रसारण किया गया ताकि घर बैठे सभी प्रकाश प्रेमी इस कार्यक्रम का आनंद ले सकें
कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री चंदीराम चंदनानी,माधव नाथानी ,मनोहर पमनानी, प्रभु चूंगानी, गोविंद दुसेजा
श्याम चिमनानी, अमर रोहरा, कमल चिमनानी, सोनू पाहुजा,गोपी पंजवानी विजय दुसेजा सतीष सावलानी मन्नू भाई एवं महिला मण्डली से श्रीमती चंदनानी, कविता चिमनानी, भारती पमनानी, उषा चूंगानी,शोभा पंजवानी, सोना रोहरा, भूमि मनवानी , आशा मनचंदा, किरन चिमनानी, विनीता चिमनानी और समस्त प्रेम प्रकाशियों का सहयोग सराहनीय रहा
उपरोक्त जानकारी संस्था के सेवादार अमर रोहरा ने दी
श्री विजय दुसेजा जी की खबर