राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)वरिष्ठ स्वयं सेवक गरुड़ साय मंडावी एवम ग्रामीण नवयुवको द्वारा वृक्षारोपण कर ग्रामवासीयो को दिया शुभ संदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)वरिष्ठ स्वयं सेवक गरुड़ साय मंडावी एवम ग्रामीण नवयुवको द्वारा वृक्षारोपण कर ग्रामवासीयो को दिया शुभ संदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)वरिष्ठ स्वयं सेवक गरुड़ साय मंडावी एवम ग्रामीण नवयुवको द्वारा वृक्षारोपण कर ग्रामवासीयो को दिया शुभ संदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)वरिष्ठ स्वयं सेवक गरुड़ साय मंडावी एवम ग्रामीण नवयुवको द्वारा वृक्षारोपण कर ग्रामवासीयो को दिया शुभ संदेश

ग्राम अरजपुरी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)वरिष्ठ स्वयं सेवक गरुड़ साय मंडावी एवम ग्रामीण नवयुवको रिवन लाल खरे, अनिल बन गोस्वामी, निखिल ठाकुर, टिकेश्वर गांवरे एवम अन्य युवकों द्वारा शिक्षा के अतिरिक्त एक अच्छी पहल करते हुए,ग्रामीणों के समक्ष प्रेरणा प्रस्तुत कर एक अच्छे कार्य को प्राकृतिक संतुलन करने हेतु वृक्षारोपण का कार्य तालाबों के पास,स्कूल के पास,एवम छात्रावास के पास किया गया।

जिससे आने वाली पीढ़ियों को,समस्त छात्र छात्राओं को एवम ग्रामीणों को वृक्षारोपण कर उनके महत्व समझाते हुए आग्रह किया की वृक्षारोपण अति आवश्यक है इस संदेश के साथ लोगो को जागरूक किया एवम 15 अगस्त के शुभ अवसर पर और भी बड़े पैमाने ने वृक्षारोपण कार्य करने का संकल्प लिया है।

आदरणीय वरिष्ठ स्वयं सेवक गरुड़ साय मंडावी(राष्ट्रीय स्वयं सेवक नवीन महाविद्यालय खेरथा) ने इस कार्य को पूर्ण रूप से करते हुए ग्रामीणों एवम नव युवकों को संदेश देते हुए कहा की कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन पूर्ण मात्रा में नही मिलने से बहुत से लोगो की जान गई इसका मूल कारण हम अपने प्रकृति को संतुलित नही रख पा रहे है,इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना हमारी नैतिक ज़िमेदारी है, वृक्षों को काट कर प्रकृति को नुकसान पहुंचता है उस पर आवाज उठाना भी हमारी ज़िमेदारी है,सड़क निर्माण में, डैम बनाने में,कई पेड़ो को काटा जाता है जिससे प्रकृति को नुकसान पहुंचता है,हम नव युवक चाहते है की ऐसे समय पर पहले वृक्षारोपण कर प्रकृति की रक्षा किया जाय फिर निर्माण कार्य किया जाए।
ग्रामीण नवयुवकों द्वारा कहा गया की पेड़ो की रक्षा करना हम सब की जिमेदारी है एवम वृक्षारोपण कर अपने आप की अपने स्वास्थ की एवम पर्यावरण की रक्षा किया जा सके।
पेड़ निस्वार्थ भावना से हमे ऑक्सीजन देती है उसी निस्वार्थ भावना से हमे भी वृक्षारोपण करना चाहिए।

पेड़ है तो कल है
पेड़ है तो जीवन है


इस संदेश के साथ मुहिम चलाया गया

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3