आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में खाद की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में खाद की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में खाद की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में खाद की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

किसानों की समस्या कांग्रेस की सत्ता, खाद की समस्या कांग्रेस की सचाई - दीपक आरदे (आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष बालोद)

गलती सरकार की,खामियाजा भुगत रहा किसान - कामता प्रसाद भंडारी (आप जिला सचिव बालोद)

समितियों में जल्द खाद नही पहुंची तो होगा आंदोलन
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष श्री दीपक आरदे जी ने किसानों को समस्याओं को देखते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में किसानों की समस्या ऐसे बढ़ी जैसे शराब दुकानों में शराब की बिक्री,पिछले साल किसानों को धान बिक्री करने के लिए बोरे की किल्लत झेलनी पढ़ी थी,और कांग्रेस सत्ता के प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नई समस्या हाजिर हुई और वो समस्या खादो की आपूर्ति है।
कांग्रेस ने हमेशा से ही किसानो से झूठे वादे कर जाल में फसाया है और सत्ता हासिल होते ही इन्ही किसानों के लिए जो किया है वो सिर्फ और सिर्फ समस्या पैदा करने का कार्य किया है।
किसानों की धान की ऊपज उनकी रोजी रोटी और आय के साधन को नष्ट कर किसानो को कर्ज तले दबाने के लिए इस बार भूपेश सरकार लाई है नई स्कीम खाद की आपूर्ति कर किसानो के अनाज उपज को नष्ट कर अपने भ्रष्टाचार को विकास की वोर पहुंचते हुए किसानों को खाद को अत्यधिक कीमत पर खरीदी करने के लिए विवश करने में एक सफल प्रयास करते हुए दिखाई दे रही है।
भूपेश जी के शासन काल में भ्रटाचार का जीता जागता सबूत पिछले साल हमने और देखा था जब बोरे की किल्लत हुई तो किसानों को मजबूरी में अत्यधिक कीमत में धान के बोरे खरीदने पड़े ते ठीक उसी तरह प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खाद की किल्लत देखने को मिल रही है।
क्यों कर रही है कांग्रेस ऐसा??
क्या किसानों की अच्छी उपज से भूपेश को है घाटा??
इन सारे सवालों के जवाब दीजिए भूपेश जी अगर आप सही हो तो अन्यथा हम जानते ही है आपके शासन काल में हो रही समस्या को।
किसानों से मोटी रकम वसूल कर खाद लेने विवश करना कांग्रेस की नई चाल हो सकती है!
आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है की किसानों को पूर्ण रूप से खाद की पूर्ति हो अन्यथा हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
आज के समय में मारे किसान भूपेश कका के शासन काल
किसान मन के होगे बुरा हाल भूपेश कका के शासन काल
शुरू होगे खाद में भ्रष्टाचार भूपेश कका के शासन काल
कांग्रेस हा करिस किसान के बदहाल भूपेश कका के शासन काल

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3