संत लाल साई जी के द्वारा अखंड ज्योत प्रज्वलित कर श्री झूलेलाल चाहलिया उस्तव आरंभ हुआ
बिलासपुर .प्रतिवर्षानुसार
इस वर्ष भी भगवान श्री झूलेलाल का चाहलिया महोत्सव अत्यंत ही सादगी पूर्वक प्रारंभ हुआ सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाटा के संत सांई लाल दास जी के सानिध्य में उनके कर कमलों द्वारा मनोकामना पूर्ण अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई जो कि पूरे 40 दिवस तक नियमित रूप से प्रज्वलित रहेगी श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर के द्वारा विगत 15 वर्ष से सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है
संस्था के अध्यक्ष जगदीश हरद्वानी ने बताया कि 16 वें वर्ष भगवान श्री झूलेलाल का चाहलिया महोत्सव में प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे यज्ञ एवं 8:30 बजे आरती की जावेगी इसी प्रकार सांय कालीन 7:30 बजे भी आरती की जावेगी इसके अलावा प्रत्येक शुक्रवार प्रातः 9:00 बहराणा साहिब की भी अत्यंत ही विधि विधान से पूजा की जावेगी. 20 जुलाई से प्रारंभ हुए इस महोत्सव का समापन 28 अगस्त को भगवान श्री झूलेलाल की मूर्ति विसर्जन के साथ किया जाएगा शुभारंभ के इस अवसर पर संत साईं लाल दास जी ने कई सुंदर भक्ति भरे भजन गाय गए
चादर में ढक जाए मुखे साई झूलेलाल
चाहलिया आया है भगवान झूलेलाल का सभी लोग खुशी मनाओ
मेरे झूलेलाल के दर पर सब कुछ मिलता है
ऐसे मधुर भजन सुनकर भक्तजन झूम उठे वह
श्रद्धालु गण का मन मोह लिया.
कार्यक्रम के आखिर में
आरती की गई
अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई
वा प्रसाद वितरण किया गया
संस्था के अध्यक्ष जगदीश हरदवानी जी के द्वारा संत लाल साई जी का शाल ओढ़ाकर व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया
साईं जी ने भी जगदीश भाई का सम्मान किया
इस अवसर पर संस्था के
प्रमुख सहलाकर हरीश हरदवानी जी ने आए हुवे
मुख्य पंचायत के आध्यशो का शाल पहनाकर स्वागत किया
जिनमे प्रमुख हैं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष किशोर गेमनानी
पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष मुरली वाधवानी
पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कंवर राम नगर के अध्यक्ष हरीश भगवानी
पूज्य सिंधी पंचायत सकरी के आध्यश मोती मखीजा
पूज्य सिंधी पंचायत शनिचरी पड़ाव के अध्यक्ष गोपी ठारवानी
पूज्य सिंधी पंचायत हेमू नगर के उपाध्यक्ष मोहन जैसवानी
भाई साहब जगदीश जगियासी
और भाई साहब अमर वाधवानी
का भी सम्मान किया
आज के इस आयोजन में अध्यक्ष व अन्य लोगों का सहयोग रहा
जिनमे प्रमुख
जगदीश हरदवानी
नानकराम नागदेव ,प्रीतम दास नागदेव, सेवक राम वाधवानी ,फेरूमल आडवाणी ,मुरली मलघानी, , ,हरिश्चंद्र हरद्वानी, विजय दुसेजा, इंद्रजीत गंगवानी महेश आडवाणी कमल भाई मित्रों का सहयोग
श्री विजय दुसेजा जी की खबर