समाजिक संस्था वी कैन मैजिक ऑफ 100 अपने सदस्यों से प्रतिमाह 100 /100 रुपए एकत्र कर उसका उपयोग सामाजिक कार्यों विशेषतः शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता हेतु खर्च करती हैं
इसी संस्था की सक्रिय सदस्य अंजू श्रीवास्तव जी द्वारा अपने परिचितों के पास से एकत्र की गई दवाओ को जो स्वास्थ्य लाभ के पश्चात् निरर्थक पड़ी पड़ी मेडीकल कचरे में परिवर्तित हो रही थी संस्था के संयोजक माधव मजूमदार व राजेश खरे जी के सानिध्य में डा योगेश कन्नोजे को जन हितार्थ भेंट की -
ज्ञातव्य है कि युवा डा योगेश कन्नोजे अपने स्टॉफ के साथ लॉक डाउन के पूर्व वोकार्ड कंपनी द्वारा संचालित मेडीकल वाहन से कोटा के आस पास के आदिवासी अंचल में जाकर चिकित्सा व दवा का वितरण कार्य करते थे तथा वर्तमान में नगर निगम के मेडीकल वैन में अटल आवास व अन्य पिछड़े क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे है -
समाज सेवा में समर्पित डा योगेश जी की सराहना करते हुए सेवा एक नई पहल के संयोजक सतराम जेठमलानी ने बताया कि कोरोना काल में जब लगभग सारी ओपीडी सेवाए बंद प्रायः हो गईं थी तब सिम्स से पास आउट अपने सहयोगियों डा तृप्ति सिंह , डा मीनल करात व डा किशन दिनकर के साथ पैनल बना ऑन लाइन निशुल्क चिकित्सा सेवाये दी थी
श्री विजय दुसेजा जी की खबर