भूमिहीन खेतिहर मजदूरों से वादाखिलाफी कर कांग्रेस सरकार ने दिखाया असली चेहरा- दिलीप पेद्दी

भूमिहीन खेतिहर मजदूरों से वादाखिलाफी कर कांग्रेस सरकार ने दिखाया असली चेहरा- दिलीप पेद्दी

भूमिहीन खेतिहर मजदूरों से वादाखिलाफी कर कांग्रेस सरकार ने दिखाया असली चेहरा- दिलीप पेद्दी

भूमिहीन खेतिहर मजदूरों से वादाखिलाफी कर कांग्रेस सरकार ने दिखाया असली चेहरा- दिलीप पेद्दी


सुकमा- भाजपा नेता दिलीप पेद्दी ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी कर अरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र मे भूमिहीन खेतीहर मजदूर परिवारों को घर व बाडी देने का वादा किया था आज जब वादा पूरा करने का समय आया तो अपने वादे से मुकरते हुए केवल साल मे 6000रू देने की घोषणा कर भूमिहीन  खेतीहर मजदूर परिवार के विश्वास व उम्मीद पर पानी फेर दिया ।
दिलीप पेद्दी ने आगे कहा की प्रदेश मे कांग्रेस सरकार जब से बनी है अपने घोषणापत्र मे की गई किसी भी वादे को पूरा नही कर पाई है । किसानों का  पूरा कर्जमाफी का वादा कर आधा अधूरा ही कर्ज माफी किया । लाखों रूपये खर्च कर गावों मे गौठान बनाए गए आज खाली पढें है गौमाता सडकों पर है , किसान पहले अपने ब्यारा बाडी के रखबे का भी धान लेते थे लेकिन कांग्रेस सरकार ने तो खेत के मेड को काटकर भी धान पूरा नही खरीद पा रही है । बेरोजगार पिछले डाई साल से बेरोजगारी भत्ता का  इंतजार कर रहे है , 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग कह रहे है कब उन्हें 1000रु व 1500रू पेंशन राशि मिलेगी , महिला स्वसहायता समूह की माताएं व बहने भी कर्ज माफी की राह पिछले ढाई साल से देख रही है और भी अनेक वादे जो आज तक आधूरा ही है ।
आगे पेद्दी ने कहा जब देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने 5 एकड तक के हर किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6000रू सालाना देने की की घोषणा की थी तब यही कांग्रेस के नेता 6000रू सालाना को नाकाफी बताते हुए ऊंट के मुंह मे जीरा का संज्ञान दिया था ।  कांग्रेस सरकार ने भूमिहीन खेतीहर मजदूर परिवार को कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के अनुरूप घर व बाडी न देकर मात्र सालाना 6000रू देकर अपने वादाखिलाफी को दर्शाया है ।
2019 लोगसभा चुनाव मे कांग्रेस के जन घोषणापत्र मे सालाना 72000रू   किसानों को देने की थी बात की थी । छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार अपने घोषणापत्र अनुसार तत्काल भूमिहीन खेतीहर मजदूर परिवार को घर बाडी व 72000रू सालाना देना चाहिए साथ ही 5 एकड तक भूमि वाले सभी  किसानों को भी सालाना 72000रू सरकार को देना चाहिए  ।

    

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3