भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना से पूर्ण होती है भक्तों की कामना-अमर रूपानी

भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना से पूर्ण होती है भक्तों की कामना-अमर रूपानी

भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना से पूर्ण होती है भक्तों की कामना-अमर रूपानी

भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना से पूर्ण होती है भक्तों की कामना-अमर रूपानी

       सिंधी समाज के ईष्ट देवता साई झूलेलाल भगवान की पूजा अर्चना करने से ही भक्तों के मन की कामना पूर्ण हो जाती है पंरतु मन में पक्का विश्वास होना चाहिए ये कहा सचखंड दरबार के भाई साहब अमर रूपानी जी ने। तेलीपारा गली न. दो में 20 जूलाई से चालिहा उत्सव प्रारम्भ हुआ है जहां प्रतिदिन शहर की साध संगत भगवान झूलेलाल साई का दर्शन करने आ रही है।इस अवसर पर अमर रूपानी जी ने कहा कि जिस परिवार में लडके या लडकियों का विवाह नहीं हो रहा है वे अगर झूलेलाल चालिहा में आकर अारती एवं पल्व पा कर अरदास करेगे तो उन सभी की मनोकामना साई झूलेलाल जरूर पूर्ण करेगे।इस अवसर पर झूलेलाल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री जगदीश हरद्वानी द्वारा भाई साहब अमर रूपानी जी का शाल व श्री फल दे कर सम्मान किया गया

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3