सिद्ध ब्रमहर देव मंदिर मैं भक्तों ने किया जलाभिषेक
ब्रमहर देव मंदिर चाटीडीह सब्जी मंडी स्थित मंदिर में
सावन के पहले सोमवार के दिन हजारों की संख्या में भक्तजनों ने जलाभिषेक किया वह मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना की बेलपान फूल चहडाए गए विधि विधान से पूजा की
शाम को महिला समिति के द्वारा भजन कीर्तन किया गया
यह मंदिर 300 वर्ष पुराना है इस मंदिर की मान्यता है कि जो श्रद्धा भक्ति से मंदिर में आता है पूजा अर्चना करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ जी का बड़ा शिवलिंग और मां दुर्गा मां काली पंचमुखी हनुमान जी राधाकृष्णन दुर्गा माता गणेश भगवान शनि देव भगवान साईं बाबा बाल हनुमान जी की पुरानी व प्राचीन मूर्तियां स्थापित है
इस मंदिर के पुजारी पंडित पंकज कुमार दुबे जी ने बताया विश्व भर में प्राचीन मंदिरों में से एक मंदिर ये भी है
हर साल सावन माह के महीने में यहां हचारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं
भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं अपनी मनोकामना मांगते हैं वह सच्चे मन से की गई पूजा अर्चना व उनकी मनोकामना पूरी होती है इसलिए इसे सिद्ध मंदिर भी कहा जाता है
श्री विजय दुसेजा जी की खबर