युवाओं को रोजगार का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार अब अपने ही कार्यकर्ताओं के लिए मांग रही है रोजगार - संजीव सिंह
भारतीय जनता युवा मोर्चा दल्ली राजहरा नगर अध्यक्ष संजीव सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने युवाओ के साथ रोजगार का झूठा वादा कर धोका दिया है। संजीव सिंह ने कहा कि विगत दिनों नगर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उच्चाधिकारियों को मांग पत्र देकर माइंस में अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए रोजगार प्रदान करने की मांग की है। मांग पत्र से ये साफ नजर आ रहा है की युवाओं को रोजगार का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार अब अपने ही कार्यकर्ताओं के लिए ही रोजगार मांग रही है। संजीव सिंह ने कहा कि विगत दिनों युवा मोर्चा द्वारा भी नगर के युवाओ के लिए आसपास के माइंस में रोजगार की मांग की थी पर उसमे किसी भी पार्टी विशेष कार्यकर्ताओ की बात ना कर स्थानीय बेरोजगार युवाओं के नौकरी की बात कही थी पर सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मांग से तो भेदभाव साफ नजर आ रहा है। कांग्रेस की सरकार ने वैसे भी युवाओ को छला है। हर युवा को रोजगार का, 1 लाख शासकीय नौकरी, 2500 ₹ बेरोजगारी भत्ता, शिक्षकों की भर्ती ऐसे अनेक वादा कर सत्ता पर आयी कांग्रेस की सरकार ने अपने 2.5 साल से ज्यादा के कार्यकाल में भी इन वादों को पूरा नही किया है। साथ ही पीएसी जैसे परीक्षा में भी धांधली एवं अपने लोगो का पास कराने का आरोप भी सरकार पे लग चुका है। ऐसे वादाखिलाफी सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है और वो इसका जवाब आने वाले चुनाव में जरूर देगी।