सरकारी वाहनों की हवा हवाई बेजुबान जानवरो की प्राण कटाई - अधिवक्ता नितिन भांडेकर
सरकारी वाहन से कुचला गया बंदर का अंतिम संस्कार किया भाजयुमो डोंडीलोहरा उपाध्यक्ष अधिवक्ता नितिन भांडेकर
भाजयुमो डोंडीलोहरा उपाध्यक्ष अधिवक्ता नितिन भांडेकर ने कहा कि बालोद जिला में लगातार सरकारी वाहनों से बेजुबानों और निर्दोष जानवरों को कुचलने की प्रथा जोरो पर चल रही है।जिस पर बालोद कलेक्टर एवं बालोद जिले के तीनो कांग्रेसी नेता मौन बैठे है।
आज तो हद ही हो गयी जब मैंने अपने सामने लोहरा से बालोद मुख्य मार्ग ग्राम चिल्हाटी के पास एक सरकारी वाहन को तेज हवाओं के जैसे सड़क पर दौड़ते देखा और देखते ही देखते ब्रेक नही लगाने से एक बेज़ुबान बंदर की जान चले गई,जिसका अंतिम संस्कार करने में बड़गांव के नवयुवक किशोर कुमार यादव,पारस कुमार,केशव पिस्दा,गंगेश कुमार ने मेरी मदद की और हम लोगो ने भगवान से उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
यातायात के नियम क्या आम जनता के लिए ही बना है ।क्या सरकारी गाड़िया बिना नियम कानून के चलती है।क्या सरकारी गाड़ी को छूट है बेजुबानो का जान लेने का।सड़को पर कुचल के भाग जाने का अगर इसका जवाब नही है तो कार्यवाही क्यो नही होती क्या कलेक्टर महोदय इनका संरक्षण कर रहे ।देखते ही देखत यह तीसरा केश है।और अब मानवता इतनी मर चुकी की किसी बेज़ुबान के जान लेने के बाद अगर उनको रोका जाए तो वो अपनी दबंगई दिखाकर भाग जाते है।
इस संबंध में मैं कल बालोद कलेक्टर महोदय को आवेदन प्रेषित करूँगा ।ताकि उनके संज्ञान में ये बात आये और कार्यवाही हो।
मै नितीन भांडेकर आप सबसे निवेदन करता हु अगर कही भी ऐसे घटना हो तो बेजुबान जानवर की मदद कर अपनी मानवता का परिचय देवे।