संत लालदास जी ने किया राज केशवानी के (एल्बम)न्यू पल्लव अरदास का विमोचन
झूलेलाल चालिहा महोत्सव के उपलक्ष में संत लाल दास जी ने किया पल्लव अरदास का वीडियो एल्बम रिलीज
सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाठा में फिल्माया गया एक नया एल्बम न्यू पल्लव अरदास 2021 जिसके सिंगर राज केशवानी हैं ,सिंधी समाज में काफी वर्षों के बाद पल्लव और अरदास को नई धुन में प्रस्तुत करने का एक प्रयास किया गया है जिसका संगीत नगर के कीर्तिमान कलाकार राज केशवानी ने दिया है इसके पूर्व भी राज केशवानी के काफी गीत रिलीज हो चुके हैं इस गीत में राज केशवानी के साथ विजय दुसेजा,जगदीश जज्ञासी, ,रेखा आहूजा जयेश केशवानी ने भी अभिनय किया इस गीत के प्रोड्यूसर अनमोल रतन सुहिना सिंधी पुणे संस्था के मुरली अदनानी जी,पीतांबर पीटर ढालवानी जी, डॉक्टर गुरमुख जगवानी जी, मोहन के सोनी जी एवं भारती छाबरिया जी हैं
इस गीत का फिल्मांकन सिंधु अमरधाम आश्रम के अलावा बाबा आनंद राम दरबार एवम धनगुरू नानक दरबार बिलासपुर में भी किया गया है
इस गीत को अनमोल रतन सुहिना सिंधी पुणे के लाइव शो पर 30 जुलाई को रिलीज किया गया यह गीत आप सभी आर के प्रॉडक्शन के यू ट्यूब चैनल पर देख सकते है राज केशवानी ने इसके पूर्व फिल्म लखी मुहिंजो लखन में सुपर हिट संगीत दिया है
बहुत जल्द ही इनका सिंधी एल्बम सुरन जी सौगात भी रिलीज होने जा रहा है इस गीत का छायांकन और मिक्सिग सत्या वैष्णव ने की है लाइव शो रिलीज पर देश विदेश के सिंधी समाज के लोगो द्वारा बधाईयां प्राप्त हुई एवम बिलासपुर के वरिष्ठ समाज के लोगो ने शुभकामनाएं प्रेषित की जिनमे प्रमुख कन्हैया आहूजा,गोपी ठारवानी,मोहन जैसवानी,सतराम जेठमलानी,सुनीता खत्री हेमंत कलवाणी, अर्जुनदास बजाज अर्जुन दास तीर्थानी जगदीश हरदवानी,अजीत खैर पूरी हांग कांग ने पल्लव अरदास एल्बम की सारहना की और शुभ कामनाएं दी उक्त जानकारी जगदीश जज्ञाशी ने दी भवदीय_विजय दुसेजा