फेडरेशन ने जिला स्तरीय परामर्श दात्री की बैठक में 15 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने कलेक्टर के समक्ष प्रमुखता से रखा : शंकर साहू जिलाध्यक्ष-राजनांदगांव

फेडरेशन ने जिला स्तरीय परामर्श दात्री की बैठक में 15 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने कलेक्टर के समक्ष प्रमुखता से रखा : शंकर साहू जिलाध्यक्ष-राजनांदगांव

फेडरेशन ने जिला स्तरीय परामर्श दात्री की बैठक में 15 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने कलेक्टर के समक्ष प्रमुखता से रखा : शंकर साहू जिलाध्यक्ष-राजनांदगांव

फेडरेशन ने जिला स्तरीय परामर्श दात्री की बैठक में 15 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने कलेक्टर के समक्ष प्रमुखता से रखा : शंकर साहू जिलाध्यक्ष-राजनांदगांव

===========================

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव  जिलाध्यक्ष-शंकर साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की मांग पर जिला कलेक्टर-राजनांदगांव ने अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने हेतु कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा जी अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री की बैठक का आयोजन- जिला कार्यालय में किया गया।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगांव की ओर से 15 सूत्रीय मांग कलेक्टर के समक्ष रखा गया,जिस पर कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन फेडरेशन को दिया गया। फेडरेशन की ओर से जिला स्तरीय परामर्शदात्री की बैठक की सफल आयोजन हेतु जिला कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला शिक्षाधिकारी- श्री सोम जी भी उपस्थित थे।
 बैठक के 15 सूत्रीय मांग  निम्नलिखित है-

01. राजनांदगांव जिला अंतर्गत सभी 09 विकासखंड हेतु मोहल्ला क्लास संचालन हेतु जिला स्तर से स्पष्ट लिखित आदेश जारी करने तथा मोहल्ला क्लास संचालन हेतु पंचायत स्तर से उचित सुविधा प्रदान किया  जावे।

02. राजनांदगांव जिला स्तर पर वर्ष 2019-20 की शिक्षक पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन कर जिले के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया जावे।

03. राजनांदगांव जिला स्तर पर सहायक शिक्षक एल.बी. संवर्ग की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया है, जिसमें जन्मतिथि के आधार पर सूची का प्रकाशन किया गया है जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में प्रथम नियुक्ति  तिथि के आधार पर वरिष्ठता सूची का  प्रकाशन किया गया है इस त्रुटि को अविलंब सुधार किया जावे।

04. 01 जुलाई 2018 "संविलियन पूर्व"  राजनांदगांव जिला अंतर्गत 09 विकासखंड में से सिर्फ 04 विकासखंड जिसमें- मोहला, छुरिया, डोंगरगांव व  छुई खदान में शिक्षकों को नॉन डी.एड./ बी.एड. के कारण वर्ष 2014 में वार्षिक वेतन वृद्धि में कटौती किया गया था,जिसकी एरियर्स राशि आज पर्यंत तक नही मिला है,जो राशि करोड़ों में है,जिसकी मांगपत्र जिला पंचायत को कई बार भेजा जा चुका है,अविलंब प्रदान किया जावे।

05. समयमान वेतनमान एरियर्स, पूर्व से लंबित एरियर्स तथा अंबागढ़ चौकी ब्लॉक में वर्ष 2016 से छठवें वेतनमान में वार्षिक वेतन वृद्धि जोड़कर गृह भाड़ा भत्ता प्रदान नहीं किया गया हैं जिसे प्रदान किया जावे।

06. जिला स्तरीय परामर्श दात्री  की बैठक प्रत्येक 03 माह में आयोजित किया जाए, ताकि जिला स्तरीय समस्याओं का समाधान जिला स्तर में हो सके।

07. जिला स्तर से सभी 09  विकासखंड हेतु प्रत्येक माह शिक्षकों को "वेतन पर्ची" प्रदान किया जाने हेतु आदेश जारी किया जावे।

08. सेवा में आने के पश्चात विभागीय अनुमति लेकर द्वितीय स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किए हैं, उसे सेवा पुस्तिका में जोड़ने हेतु जिला स्तर से सभी 09 विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया जावे।

09. चिकित्सा प्रतिपूर्ति की अविलंब भुगतान व ऋण प्रकरण संबंधी प्रक्रिया की उचित क्रियान्वयन हेतु जिला से सभी विकासखंड शिक्षाधिकारियों को आदेश जारी किया जावे।

10. वर्ष 2019-20 और 2020-21 की उच्च परीक्षा व कार्योत्तर अनुमति जिला स्तर से लंबित है, जिसे अविलंब जारी किया जावे।

11. जिला अंतर्गत सभी 09 विकासखंड शिक्षाधिकारियों को सेवा पुस्तिका संधारण व द्वितीय प्रति संधारित करने हेतु जिला से आदेश जारी किया जावे।

12. राज्य शासन से प्राप्त आदेशों की परिपालन जिला व ब्लाक स्तर पर निर्धारित समय सीमा में किया जावे।

13. ब्लॉक स्तर पर कुछ शिक्षकों की प्राण नंबर आ चुका है लेकिन प्राण किट अभी तक प्राप्त है, जिसके कारण सी.पी.एस. कटौती की राशि शिक्षकों के खाते में जमा नहीं हो सका है उचित कार्रवाई किया जावे।

14. डोंगरगढ़ विकासखंड में शिक्षकों की ड्यूटी "कोरोना" के कारण रेलवे स्टेशन में लगाई गई है, उसे 15 दिन में रोटेशन के आधार पर बदला जावे।

15. दिवंगत शिक्षकों को समस्त प्रकार के स्वत्वों की भुगतान अविलंब किया जावे।

 छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की जिला स्तरीय परामर्श दात्री बैठक में प्रमुख रूप से फेडरेशन के राजनांदगांव  जिलाध्यक्ष-शंकर साहू, जिला सचिव-रामलाल साहू,जिला संयोजक-कुशल कुमार हदगिया, जिला संरक्षक-मोरध्वज गंगबेर,जिला कोषाध्यक्ष-शैलेंद्र कुमार साहू,जिला महामंत्री-उत्तम ठाकुर,राजकुमार ठाकुर,जिला संयुक्त महामंत्री-रामेश्वर साहू,प्रेमकिशन साहू,हेमंत साहू,पोषण चंद्रवंशी आदि साथी उपस्थित रहे।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगांव ने दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3