सावन उस्तव मनाया गया
पार्वती टॉवर्स सरकंडा स्थित महिला समिति के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव मनाया गया कार्यक्रम किं शुरुवात भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर माला पहनाकर दीप प्रज्वलित करके की गई
कार्यक्रम में कई खेलो का भी आयोजन किया गया
रस्सी कूद कुर्सी दौड़ भागम भाग अन्य खेलों का आयोजन किया गया
सावन उत्सव में सावन के गीतों पर मनमोहक नृत्य भी किया गया
हरियाली आई रे हरियाणवी आई
सावन आया है झूम के
आई सावन कि बाहर
बरसो रे मेघा बरसो रे मेघा
मधुर गीतों पर महिलाओं के द्वारा मनमोहक नृत्य किया गया
कई क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई
जिसमें विजेताओं को गिफ्ट दिया गया फर्स्ट सेकंड थर्ड
आखिर में स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी इसमें सभी महिलाओं ने मिलकर ग्रहण किया
सावन उसतव की
एक दूसरे को बधाइयां दीं
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में पार्वती टॉवर्स महिला समिति की
अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों सदस्यों का विशेष योगदान रहा जिनमें प्रमुख हैं
पार्वती मनचंदा कंचन रोहरा दया लखवानी कंचन नथानी गीत चंदानी माया मंगवानी कविता मनचंदा सरिता तिरथानी शोभा रेलवानी व अन्य महिलाओं का सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर