श्री झूलेलाल चाहलिया महोत्सव के अवसर। पर बहराणा साहब की पूजा की गई
श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा विगत 20 जुलाई से चाहलिया उत्सव तेलीपारा गली नंबर 2 में मनाया जा रहा है
जिसका समापन 28 अगस्त को होगा
प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे वरुण देव महायज्ञ 8:30 बजे आरती 9:00 बजे अरदास पल्लो श्याम को 7:30 बजे आरती 8:00 बजे अरदास पल्लो प्रसाद वितरण
किया जा रहा है
इसी तरह प्रती शुक्रवार वहराणा साहब की पूजा अर्चना सुबह 10:00 बजे से 11:00 तक भक्तों के लिए शाम 5:00 बजे तक दर्शन के लिए रखा जाता है 5:30 बजे विधि विधान से अर पा नदी में बहराणा साहब का विसर्जन और अखंड ज्योत को तराया किया जाता है
विश्व कल्याण के लिए पल्लो पाया जाता है
आज के इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जगदीश हरद्ववानी भाई नानकराम नागदेव फेरू अडवाणी विजय दुसेजा गोविंद दुसेजा जगदीश जगियासी प्रीतम दास नागदेव सेवक राम वाधवानी मुरली मलघानी हरीश हरद्ववानी
इंद्र कुमार गंगवानी महेश आडवाणी कमल भाई व अन्य। सदस्यों का सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर