हास्य हर्बल योग ने मनाया सावन उत्सव

हास्य हर्बल योग ने मनाया सावन उत्सव

हास्य हर्बल योग ने मनाया  सावन उत्सव

हास्य हर्बल योग ने मनाया 
सावन उत्सव 

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के फोटो पर माला पहना कर दीप प्रज्वलित करके की गई

कार्यक्रम में
 हास्य हर्बल योग के सभी महिला सदस्यों द्वारा सावन उत्सव मनाया गया, 

जिसमें सावन के गीत गाए गए 

सावन की आई बहार

मेघा रे मेघा बरसो मेघा 

सावन आया झूम के आई बहार

सावन आया हरियाली लाया आओ रे नाचे गए झुमे 
   ऐसे  मधुर गीत गाए गए 
जिसे सुनकर महिलाएं झूमने लगे नाचने लगे

सावन के झूले में झूलने भी लगी 
और 
जिसमें गेम,वार्तालाब और हौजी के माध्यम से सावन सुंदरी का चुनाव करते हुए मैडम रजनी गुप्ता को ताज पहनाया गया,
सभी ने बधाइयां दी वह आखिर में सभी को जिन्होंने गेम में भाग लिया सांत्वना पुरस्कार दिया गया
वह आए हुए सभी लोगों के लिए स्वादिष्ट  व्यंजनों की
 व्यस्था भी गई थी
कार्यक्रम के दौरान क्लब के सभी महिला सदस्य उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रूप से सावन सुंदरी रजनी गुप्ता, रंजना सिंग, नीलू रात्रे,सीता अंचल, क्रष्ना पर्थानी, मुस्कान रूपानी,आरती ठाकुर,निशा गेहानी, अनपूर्णा सोनी,रूपा मंगवानी, कौशल्या तिवारी, नीतू साहू,लक्ष्मी,अनिता सोंथलिया, कोमल सचदेव,अस्मिता सिंग, सुनीता सोनी,शिखारानी सोनी आदि उपस्थित रहे

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3