धन गुरु नानक दरबार में मनाया डा.हेमंत कलवानी ने अपना जन्मदिन
बिलासपुर.नगर के समाजसेवी एवं सिंधु कल्चर एलायंस फोरम के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी ने अपना जन्मदिन अत्यंत सादगी पूर्वक मनाया.सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंह साहिब जी दरबार मे मनाये गए जन्मदिन के अवसर पर सर्वप्रथम डॉ हेमंत कलवानी ने दरबार में माथा टेक दर्शन किए उसके बाद अरदास की गई एवं तत्पश्चात शुरू हुआ
उन्हे बधाइयां देने का तांता बधाइयों के दौर के चलते उन्होंने केक काटकर अपने जन्मदिन की रस्म अदायगी की एवं दरबार के प्रमुख सेवादारी भाई साहब मूलचंद जी नरवानी द्वारा उन्हें शाल श्री फल भेंट कर बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की. संस्था के प्रवक्ता जगदीश जज्ञासी ने बताया कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अत्यंत उत्साह एवं हर्ष ध्वनी के बीच दरबार के मुख्य मार्ग मे आतिशबाजी भी की गई जो अपने आप में आकाश में छठा बिखेरे हुई थी .इस अवसर पर डॉ हेमंत कलवानी ने कहा की दरबार के आप सभी सम्मानीय सेवादारी एवं संस्था के सदस्य व श्रद्वालुगण मेरे जन्मदिन में शामिल होकर मुझे आशीर्वाद दिया जिसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं .
इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं के लिए रात्रि भोज भंडारे का भी आयोजन किया गया था इस आयोजन में डॉक्टर कलवानी जी के परिवार के सदस्यों के अलावा डॉ रमेश कलवानी, राजकुमार कलवानी,सुरेश वाधवानी, भाजपा पश्चिम मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल , अमित चतुर्वेदी, वार्ड पार्षद विजय यादव, सिंधु कल्चर एलायंस फोरम के नानक पंजवानी, प्रकाश जज्ञासी, लक्ष्मण दयालानी , नरेंद्र नागदेव, जगदीश जज्ञासी, श्रीचंद दयालानी, विजय दूसेजा, गोविंद दुसेजा, संजय कलवानी, खियल कलवानी, नानक कलवानी, रमेश भागवानी, दौलत पंजवानी, सुरेश माधवानी, सोनू लालचंदानी, विकी नागवानी के अलावा अन्य श्रद्धालु गण उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर