किशोर गेमनानी ने दिया इस्तीफा
29 तारीख को चुनाव
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर की एक बैठक श्री झूलेलाल मंगल धाम तिफरा में आयोजित की गई
जिसमें वर्तमान अध्यक्ष किशोर गेमनामी ने अपने दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद इस्तीफा दिया
महामंत्री मनोहर पमनानी 2 साल के कार्यकाल का किए गए कार्यों का ब्योरा दिया कोषाध्यक्ष कमल बजाज ने आए व्व्य का ब्योरा दिया
नया अध्यक्ष के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी की घोषणा की गई
विनोद खत्री प्रभाकर मोटवानी मुरली नेभानी
चुनाव
अधिकारियों ने चुनाव की घोषणा की
इच्छुक व्यक्ति जो चुनाव लड़ना चाहता है वह 22 तारीख से 23 तारीख तक फार्म ले सकता है वह जमा कर सकता है दोपहर 11:00 बजे से 2,:00 बजे तक
प्रत्याशी का नाम वापसी का तारीख 24 तारीख समय 11:00 से 2:00 तक नाम वापसी कर सकता है
1 से ज्यादा उमीदवार होने पर 29 तारीख को चुनाव कराया जाएगा
11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक स्थान श्री झूलेलाल मंगल धाम तिफरा में
इस बैठक में उपस्थित सभी वार्ड पंचायत के अध्यक्ष व पदाधिकारी गणों ने कई सवाल जवाब भी किए इसका महामंत्री ने जवाब दिया अध्यक्ष किशोर ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा जिस तरह आप लोगों ने मुझे अपना प्यार आशीर्वाद व सहयोग दिया है नया अध्यक्ष को भी उसी तरह आपका प्यार आशीर्वाद सहयोग मिलता रहेगा
बैठक के आखिर में शल्पाहार की व्यशथा की गई थी
बैठक में पंचायत के संरक्षक देवीदास वाधवानी अर्जुन भाई
अध्यष
किशोर गेमनानी
मनोहर पमनानी
पीएन बजाज मोहन जेसवानी के वाशु कलवानी श्याम हरियाणी राम नागवानी रामचंद्र प्रेमानी मुरली वाधवानी रमेश लालवानी नानकराम खाटूजा
जगदीश संतानी मोहन चंदवानी
धनराज आहूजा
सुरेश सिदारा उमेश भावनानी
व समाज के लोग उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर