जय श्री और विमला उभरानी बनी सावन सुंदरी

जय श्री और विमला उभरानी बनी सावन सुंदरी

जय श्री और विमला  उभरानी बनी सावन सुंदरी

जय श्री और विमला  उभरानी बनी सावन सुंदरी



 सिंधु सभा महिला विंग वह पूज्य सिंधी सेंट्रल  पंचायत के द्वारा सावन उत्सव का आयोजन किया 
गया  जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं आयोजन सिंधी कॉलोनी पंचायत भवन में किया गया इसमें कार्यक्रम की शुरुआत इष्टदेव की महाआरती से की गई  वह कृष्ण की आरती की गई विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी गई
कृष्ण राधा झांकी की प्रस्तुति की गई जिसमें नन्हे-मुन्ने सबका मन मोह लिया वह शिव तांडव भूमिका विरमानी ने प्रस्तुत किया जिसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया काजल निहलानी  ,काव्या निहलानी,एकता वीरवानी, रिशु बजाज,तन्मय वीरवानी  ने शिव पर आधारित प्रस्तुति दी ।
सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति अनीता लालचंदानी पूनम बजाज,रेखा लालचंदानी, पलक हंसपाल, कनिष्ठा बजाज, किरण ने किया
 सावन पर आधारित विभिन्न क्विज प्रतियोगिता में सब ने खूब लुफ्त उठाया सावन सुंदरी का चयन किया गया जिसमें हर उम्र की महिलाओं ने काफी जोश दिखाया एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी व प्रश्नों के जवाब दे जिसमें गुप  a मे
1)जय श्री
2)सीमी भगतानी
3) सुहाना
गुप 2मे 
1)विमला  उभरानी
2)आशा
3)रेखा भागवानी 
कानक, किरण ज्योति भी विजेता रही
 महामंत्री विनीता भावनानी ने सभी को सावन की बधाइयां दी व प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश दिया नगर इकाई अध्यक्ष और कंचन मलघानी ने  समाज में 40 दिन चलने वाले  झूलेलाल उत्सवकी सभी को बधाइयां दी वा इष्ट देव की आराधना का महत्व बताया

 कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता खत्री, कविता मंगवानी ,रेखा अहूजा, नीलू गिडवानी, चंदा ठाकुर आशा चोइथानी,कविता मंगवानी, कविता मोटवानी, कंचन जेसवानी ,कीर्ति लालवानी ,गरिमा शहाणी,कीर्ति सिरवानी ,ज्योति पंजाबी, भारती सचदेव ,सोनी बहरानी, मुस्कान बच्चानी,कविता चिमनानी,रूपल चंदवानी  का सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3