भ्रस्टाचार की शिकायत करने पर बदलापुर की कार्यवाही करते हुए वार्ड के विकास कार्यो को रोकने की की शिकायत की जिलाधीश मोहदय से पार्षद दुबे ने
पार्षद दुबे द्वारा शिकायत पत्र मे लिखा गया है की
नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा भंडार शाखा के माध्यम से खरीदी में बड़े पैमाने में भ्रस्टाचार किया जा रहा है जिसकी शिकायत हमारे द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग एवं छत्तीसगढ़ शासन की मंत्री महोदया से की गई जिससे क्षुब्ध होकर नगर पालिका अधिकारी द्वारा वार्ड 3 के विकास कार्यो को जबरन रोकने का प्रयास किया जा रहा है और कोई भी वार्ड की छोटी बड़ी मूलभूत समस्या को पूरी नही होने दे रहे है
महोदय जी चुकी में भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित हुई हूँ और विपक्ष में होने के कारण इनकी गलत नीतियों एवं इनके द्वारा किये जा रहे भ्रस्टाचार को उजागर करना मेरी जिम्मेदारी ओर जवाबदारी भी है जो कि एक विपक्ष का काम है परंतु इन कारणों से नगर पालिका अधिकारी द्वारा वार्डो की समस्याओं से ठाकुर संहिता दिखाते हुए मुँह फेर लेना किसी भी प्रकार से न्यायोचित नही है और नगर पालिका अधिनियम के अनुसार एक शासकीय सेवक के रूप में जो आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया गया है इनके द्वारा वार्डो के विकास कार्यो को अवरुद्ध कर शासकीय सेवको के आचार संहिता का भी उल्लंघन किया जा रहा है
महोदय जी वार्ड क्रमांक 3 के निम्न कार्य है जिनको ठाकुर संहिता दिखाते हुए इनके द्वारा रोका जा रहा है उक्त कार्यो के तरफ में आपका ध्यानाकर्षण कराना चाहती हूं वो निम्न है
1) 14 वे वित्त आयोग से स्वीकृत 6 लाख का सी सी रोड निर्माण कार्य जिसका कार्यदेश होने के बाद भी ठेकेदार को मौखिक रूप से कार्य प्रारम्भ करने हेतु मना किया गया है ओर आज पर्यंत तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नही होने दिया गया है
2) वार्ड क्रमांक 3 शौचलय निर्माण कार्य को परिषद की बैठक के एजेंडे में स्वीकृति हेतु शामिल कार्य को जानबूझकर आगामी बैठक हेतु स्थगित कर आम जनता को खुले में शौच जाने को मजबूर किया जा रहा है जिन कारणों का हवाला देकर शौचलय निर्माण को रोका गया वो विधिसम्मत नही है
3) वार्ड क्रमांक 3 में पार्षदनिधि से कराए गए बोर खनन कार्य मे नगर पालिका द्वारा जानबूझकर मोटर पम्प फिट कर पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य न करते हुए आम जनता के प्यास से बदलापुर की राजनीति की जा रही है
4) वार्डो में अत्यंत आवश्यक मरम्मत कार्यो को भी नगर पालिका द्वारा बार बार आवेदन देने के बाद भी उक्त कार्यो को नगर पालिका अधिकारी द्वारा उक्त कार्य को भी जानबूझकर नही करवाया जा रहा है
5) नगर पालिका अधिकारी द्वारा विकास कार्यो हेतु शासन को जो प्रस्ताव भेजा जाता है उसमे भी वार्ड 3 के विकास कार्यो को जानबूझकर सम्मिलित नही किया जाता है ओर वार्ड विकास में भी भेदभाव किया जाता है
6) वार्ड क्रमांक 3 के नाले नालियों एवं वार्डो की साफ सफाई कार्यो को भी नगर पालिका द्वारा कर्मचारियों को दबाव पूर्वक रोककर वार्ड की साफ सफाई भी अवरुद्ध कराने का प्रयास किया जाता है
7) वार्ड क्रमांक 3 के लीकेज पाइप लाइन सुधारने नलो में टोटी लगाने जिससे कि पानी का दुरुपयोग न हो पाए ऐसे ही वार्डो के बिजली से सम्बंधित अन्य कार्यो हेतु बार बार मौखिक रूप से बोलने के बाद भी जानबूझकर उक्त कार्यो को भी नही किया जाता है
अतः महोदय जी आपसे विनम्र निवेदन है कि भ्रस्टाचार के खिलाफ शिकायत करने एवं विपक्ष की महिला पार्षद होने के कारण दबाव बनाने के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा वार्ड के उपरोक्त विकास कार्यो को जानबूझकर अवरुद्ध किया गया है उसे सुचारू रूप से प्रारम्भ करवाते हुए वार्ड वासियों को न्याय प्रदान करने का कष्ट करें|