ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के द्वारा छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के निर्देशानुसार तथा केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक श्रीमती अनिला भेंडिया जी के मार्गदर्शन पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी के नेतृत्व में आज दिनांक 08/08/2021 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के द्वारा छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली मनाई गई।
सर्वप्रथम कृषि यंत्र का पूजा पाठ किया गया।
उसके पश्चात नारियल फेंक प्रतियोगिता कराई गई।*जिसमें विजेता तरनजीत सिंह को 501 रु का नगद पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह,प्रदेश सचिव व पूर्व अध्यक्ष काशीराम निषाद,जिला महामंत्री रतिराम कोसमा,जिला सयुक्त महामंत्री विजय जोगदंड,जिला सचिव रवि जायसवाल, के ईश्वर राव,सुरेंद्र भेंडिया, ब्लॉक उपाध्यक्ष जीवन लाल साहू,जोगेंद्र ठाकुर, अजय छाजेड़ ब्लॉक महामंत्री प्रवीण शर्मा, श्रीनिवास राव,राधे मंडावी,प्रदीप बाघ,कोषाध्यक्ष नवीन कथूरिया,प्रवक्ता जेबा कुरैशी, सयुक्त महामंत्री जागेश्वर गंधर्व,जितेन्द्र मेश्राम सुरेश कुमार ठाकुर,सचिव फ्रांसिस कोलीन,विलसन मैथ्यू,प्रमोद चौधरी, तरनजीत सिंह,ताराचंद बघेल, हासिम कुरैशी,नागेश्वर राव नागा,रज़ा अहमद रज़ा,प्रशांत खोड़के सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।