स्वामी हरिगिर महाराज के सेवा कार्यों से श्रद्धालुओं का कल्याण हमेशा प्रेरित करता रहेगा- साईं लाल दास

स्वामी हरिगिर महाराज के सेवा कार्यों से श्रद्धालुओं का कल्याण हमेशा प्रेरित करता रहेगा- साईं लाल दास

स्वामी हरिगिर महाराज के सेवा कार्यों से श्रद्धालुओं का कल्याण  हमेशा प्रेरित करता रहेगा- साईं लाल दास

स्वामी हरिगिर महाराज के सेवा कार्यों से श्रद्धालुओं का कल्याण  हमेशा प्रेरित करता रहेगा- साईं लाल दास 



स्वामी हरिगिर महाराज के 53 वे वर्सी महोत्सव के द्वितीय दिवस में साईं लाल दास द्वारा सत्संग प्रवचन
.

आज दिनांक 21 अगस्त दिन शनिवार को देश के कोने-कोने से आए समस्त श्रद्धालुओं के साथ शक्ति धाम में स्थल तेलीबांधा में प्रातः 8:30 माता दुर्गा की आरती के पश्चात 9:00 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब की आरती भाई गोविंद सिंह जी द्वारा की गई दिनभर अखंड पाठ साहिब का श्रवण करते हुए भंडारे में भोजन के पश्चात शाम 7:00 बजे दुर्गा माता मंदिर की आरती के बाद भाई गोविंद सिंह जी द्वारा कीर्तन किया गया

रात्रि 8:00 बजे बहुप्रतीक्षित संपूर्ण भारत में प्रसिद्ध सिंधी सतगुरु साईं लाल दास जी चकरभाटा वाले द्वारा श्री हरिगिरि महाराज के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी हरिगिर महाराज के सेवा कार्यों से श्रद्धालुओं का कल्याण  हमेशा प्रेरित करता रहेगा उनके बाद उनके कार्यों  को उनके उत्तराधिकारी पिठाधिस संत बाबा झंगल दास वाधवा ने फिर उनके बाद वर्तमान पिठाधिस साँई आनंदगिर महाराज के द्वारा निरंतर कर समाज का कल्याण कर रहे है साई लाल दास ने बताया  कि व्यक्ति के जीवन का उद्देश्य प्रभु की भक्ति और संत महात्माओं की संगति से जीवन में परिवर्तन किस प्रकार होता है इसका ज्ञान श्रद्धालुओं को मिला श्री लाल दास जी के भजनों ने न केवल सभी को भावविभोर किया वरन आत्मिक शांति भी उन्हें प्राप्त हुई उनके भजनों ने अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धालुओं के मन में श्रद्धा और भक्ति को और भी अटूट किया है स्वामी हरिगिरि महाराज के वर्सी महोत्सव में बड़े-बड़े संतों के पधारने से न केवल हरिगिरि महाराज धर्मशाला बल्कि श्रद्धालुओं के हृदय को भी पवित्र कर दिया है संतों का मेला यूं ही लगता रहे श्रद्धालु वहां पर आते रहे अपने जीवन को सार्थक करते रहे इसी कामना के साथ सभी श्रद्धालु तृतीय दिवस का इंतजार कर रहे हैं 

श्री विजय दूसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3