कोंग्रेस पार्टी सत्ता के दम पर अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अपना भवन निर्माण कर रही है-डॉली जी प्रदेश प्रवक्ता आप छत्तीसगढ़
कोंग्रेस पार्टी सत्ता के दम पर अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अपना भवन निर्माण कर रही है-डॉली जी प्रदेश प्रवक्ता आप छत्तीसगढ़
सरकारी संपत्ति का इस तरह अतिक्रमण करने वाले दोषीयों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों के ऊपर भी कार्यवाही हो - ज्योति जगनायक(महिला ब्लॉक अध्यक्ष) आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर राज्यपाल को ज्ञापन देकर मुलाकात का समय मांगा - हेमा देवांगन (डोडी ब्लॉक अध्यक्ष)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉली जी ने कोंग्रेस सरकार पर सरकारी जमीन को अवैध तरीके से अतिक्रमण पर गंभीर आरोप लगाए है आपको बता दे मामला जगदलपुर स्वामी विवेकानंद स्कूल के मैदान का है जिस पर स्कूल के मैदान की जगह को कोंग्रेस भवन का पार्किंग बना दिया गया है स्थानीय निवासियों द्वारा इसका कड़ा विरोध किया गया।
स्थानीय निवासियों के माध्यम से यह बात आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर को बताई गई और दस्तावेजों को दिखाया गया मामले के संज्ञान में आते ही तरुणा ने इसका विरोध किया और व इस भवन के उद्घाटन के कार्यक्रम के दिन जब वह सुबह अपने निवास से इसका विरोध करने के लिए जब वह वँहा पहुची तो उन्हें पुलिस बल पर गिरफ्तार कर तीन घंटे थाने पर बैठा कर रखा गया जो बेहद निंदनीय है ।
डॉली जी ने आगे कहा कि जनता ने इस सरकार को जन कल्याण के काम की बेहतरी के लिए चुना है लेकिन यह सरकार अपने पार्टी के भवन निर्माण में व्यस्त है व उनके द्वारा किये गए लोक लुभावन वादे को जनता देख रही है कि वे कब इस दिशा पे आगे कार्य करेंगे आश्चर्य है कि जनता के कार्य को छोड़ यह सरकार अपने आलीशान भवन निर्माण में जुटी है जनता की समस्याओं से इनका कोई लेना देना नही है।
पार्टी के नेत्री एवम महिला ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति जी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि कोंग्रेस के नेताओं द्वारा इस तरह का कार्य पूरे प्रदेश में किया जा रहा है लेकिन आश्चर्य यह भी है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा उनको संरक्षण भी दिया जा रहा है जबकि वे जानते है कि उनकी कलम फस रही है लेकिन वे किस दबाव में यह कार्य मे सहयोग कर रहे है यह समझ से परे है ।
हेमा देवांगन जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोंग्रेस की सत्ता में आने के बाद जिस तरह से लोकतंत्र में आंदोलनकारियों को सिँहासन के दम पर दबाने कुचलने का जो प्रथा मात्र ढाई वर्षो में चल रहा है वो बेहद गलत है हम इस मामले को लेकर जगदलपुर में आज (25/08/21) को बड़ा आंदोलन करने जा रहे है और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को मजबूर करेंगे कि वो अपना इस तरीके का जो अतिक्रमण करने का कार्य पूरे प्रदेश में चल रहा है उसे बंद करें।
साथ ही जो अधिकारी कार्यवाही नही कर रहे है उनको भी अब कार्यवाही करनी होगी,लोकतंत्र की हत्या हम नही सहेंगे।