आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी बालोद पंकज जैन पहुंचे राजनांदगांव जन मुद्दो को लेकर राजनांदगांव के पदाधिकारी एवम 300 से ज्यादा आम जन के साथ राजनांदगांव कलेक्ट्रेट का घेराव किया एवम समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा

आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी बालोद पंकज जैन पहुंचे राजनांदगांव जन मुद्दो को लेकर राजनांदगांव के पदाधिकारी एवम 300 से ज्यादा आम जन के साथ राजनांदगांव कलेक्ट्रेट का घेराव किया एवम समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा

आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी बालोद पंकज जैन पहुंचे राजनांदगांव जन मुद्दो को लेकर राजनांदगांव के पदाधिकारी एवम 300 से ज्यादा आम जन के साथ राजनांदगांव कलेक्ट्रेट का घेराव किया एवम समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा

आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी बालोद पंकज जैन पहुंचे राजनांदगांव जन मुद्दो को लेकर राजनांदगांव के पदाधिकारी एवम 300 से ज्यादा आम जन के साथ राजनांदगांव कलेक्ट्रेट का घेराव किया एवम समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा


आम आदमी पार्टी राजनांदगांव ने आज जनता के मुद्दो को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया जिसमे जिला अध्यक्ष कुशल सिंह राजपुत,स्टेट कोऑर्डिनेटर राणा संदीप सिंह राजनांदगाँव,  संगठन मंत्री अशोक चौबे राजनंदगांव, युवा विंग प्रभारी लालकृष्ण मंडावी,पंकज जैन एवं 300 से ज्यादा आम जन सामिल हुए।
पहला मुद्दा श्री एचआर जनबंधु माध्यमिक शाला मंगाटोला का संलगिंकरण को समाप्त कर मूल शाला में यथावत रखने बाबत मांग थी,शिक्षको के अभाव में विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में देख आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर जम के नारे बाजी की साथ ही शासन प्रशासन की निंदा करते कहा की,विधार्थियों के भविष्य की चिंता न करना सिस्टम का दोष है अगर बच्चो का भविष्य खराब होता है तो ज़िमेदारी कौन लेगा,इस विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो और शिक्षको की नियुक्ति हो बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो,इस मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एवम कलेक्टर महोदय को आवेदन दिया गया है।

दूसरा मुद्दा बित्ती रात राजनांदगांव शहर में हुए हत्या का मामला है,राजनांदगांव वार्ड नं.29 में प्रवीण यादव पिता सुरेश यादव की निर्मम हत्या को लेकर था,इस हत्या का मूल कारण नशा था,शराब,गंजा,के नशे के कारण यह हत्या को अंजाम दिया गया,जिस पर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष राजनांदगांव  कुशल सिंह राजपूत जी ने घोर निन्दा करते हुए कहा की,नशा नाश की जड़ है और आज यह देखने को भी मिल रहा है,नशे के कारण क्राइम रेट बढ़ रहा है, और इन सब में शासन प्रशासन दोनो की बराबर की गलती है।कही न कही पुलिस प्रशासन की गैर जिमेदाराना हरकत भी इसमें जिमेदार है,इस विषय पर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया और कलेक्टर महोदय राजनांदगांव द्वारा इस पर कार्यवाही करने वा ध्यान देने हेतु आश्वासन मिला है।
तीसरा मुद्दा बिजली की समस्याओं से परेशान ग्रामीणों द्वारा जेई एई को हटाने हेतु था, तुमाडीबोड छेत्र अंतर्गत बिजली कटौती की समस्या लगातार बनी हुई है जिस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार आवाज उठाया गया है,लेकिन जेई एई इस संबंध में कोई जवाब नही दे रहे है, जेई एई ग्रामीणों से रूबरू तक नहीं होके अपने ज़िमेदारी से पीछे हट रहे है,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है,इस संबंध में कलेक्टर महोदय राजनांदगांव को आवेदन दिया गया है,एवम कार्यवाही की मांग की है।

आम आदमी पार्टी ने नारे बाजी के साथ उग्र आंदोलन किया एवम यह कहा की आम आदमी पार्टी हमेशा आम जन के साथ है, आम आदमी पार्टी न्याय की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ते रहेगी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3