227 वी वाहिनी केरिपुबल के द्वारा मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस ।
तोंगपाल/सुकमा* - केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 227 वीं वाहिनी द्वारा तोंगपाल स्थित मुख्यालय परिसर में 15 अगस्त को हर्षोउल्लास के साथ देश का 75 वॉ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । इस अवसर पर वाहिनी के कमाण्डेन्ट श्री मनोज कुमार गौतम ने युनिट क्वार्टर गार्ड में ध्वजारोहण किया और गार्ड ने ध्वज को सम्मान देते हुऐ राष्ट्रीय सलामी दी । जवानों को सम्बोधित करते हुए श्री मनोज कुमार गौतम कमाण्डेन्ट 227 वी वाहिनी ने देश की आजादी के इतिहास को दोहराते हुए बताया कि 15 अगस्त का दिन भारत के इतिहास का सबसे बड़ा दिन है
क्योंकि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों से लगभग 100 वर्षों के संघर्ष के पश्चात् लगभग 200 साल की गुलामी से आजाद हुआ था । आज के दिन उन सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद करते है जिन्होंने हिन्दुस्तान को आजादी दिलाने में अपने जीवन का बलिदान दिया । आजादी के बीते वर्षों के दौरान हमारे देश ने न केवल हर विपरीत परिस्थितयों का सफलतापूर्वक सामना किया है बल्कि हर क्षेत्र में प्रगति के नये मापदण्ड स्थापित करते हुए ऊँचाईयों को छुआ है । जहाँ एक ओर हमने अपने पड़ोसी मुल्कों के आक्रमणों का मुंहतोड़ जबाव दिया है वहीं दूसरी ओर देश के भीतर संवैधानिक गतिविधियॉ , अमन और शांति को कमजोर करने वाली असामाजिक शक्तियाँ जो कि देश की अस्मिता को तोड़ने का प्रयास कर रही थी को परास्त करने में सफलता प्राप्त की है । हम अपने देश की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने के लिए व अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए यहाँ तैनात हैं । आज हमारे देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार के द्वारा पूरे भारतवर्ष में ' आजादी का अमृत महोत्सव ' नाम से विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है । जिसमें हमारा बल भी पूरे मनोयोग से भाग ले रहा है ।
अब हमारा कर्तव्य है कि हम भारत की अखण्डता , एकता और धर्म निरपेक्षता को बनाये रखें । हमारा बल राष्ट्र का प्रमुख बल है । हमारा कर्तव्य बनता है कि हम राष्ट्र की सुरक्षा चाहे वह आंतरिक हो या सीमा पर हो उसे कायम रखेंगें । इस अवसर पर वाहिनी कमाण्डेन्ट , श्री मनोज कुमार गौतम ने महामहिम राष्ट्रपति द्वारा बल के अधिकारियों व कार्मिकों को उनकी सराहनीय व उत्कृष्ट सेवाओं व अप्रतिम शौर्य प्रदर्शन करने हेतु Saurya Chakra - 03 , President's Police Medal for Distinguished Service - 05 , Police Medal for Meritorious Service - 57 , President's Police Medal for Gallantry ( PPMG ) -01 , Police Medal for Gallantry ( PMG ) -150 पदको से नवाजे गये उन बल के अधिकारियों एवं जवानों के नामों का उल्लेख किया तथा साथ ही इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें इस वाहिनी के अधिकारियों व जवानों को महानिदेशक डिस्क -05 , एवं विशेष प्रसस्ति पत्र -05 , व कमाण्डेंट प्रशस्ति पत्र -37 से सम्मानित किया । तत्पश्चात वाहिनी कैम्प परिसर में वृक्षारोपण किया जिसके दौरान वाहिनी के अधिकारियों व जवानों ने 200 पौधे रोपित किये गये ।
इस अवसर पर श्री अश्विनी कुमार झा ( द्वितीय कमान अधिकारी ) , श्री बद्री लाल जाट ( उप ० कमा 0 ) , श्री बबन कुमार सिंह ( उप ० कमा 0 ) , श्री स्वपनील जयंत हडपे ( सह 0 कमा o ) , डॉ नितिन जेल्दी और डॉ नाजिल मोहम्मद एन , चिकित्सा अधिकारी , उपस्थित थे ।