227 वी वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा कोयलाभट्टी एवं तोंगपाल में कमशः मेडीकल कैम्प एवं सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

227 वी वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा कोयलाभट्टी एवं तोंगपाल में कमशः मेडीकल कैम्प एवं सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

227 वी वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा कोयलाभट्टी एवं तोंगपाल में कमशः मेडीकल कैम्प एवं सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

227 वी वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा कोयलाभट्टी एवं तोंगपाल में कमशः मेडीकल कैम्प एवं सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया


केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 227 वी वाहिनी द्वारा दिनांक 12/08/2021 को पुलिस महानिरीक्षक ( परिचालन ) छत्तीसगढ़ सैक्टर केरिपुबल के मार्ग निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ' प्रयास ' के तहत जिला सुकमा ( छ.ग. ) के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलाभट्टी एवं तोंगपाल में क्रमशः मेडीकल कैम्प एवं सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमें कोयलाभट्टी क्षेत्र के आसपास के गांव कुरेली , मासापारा , कोराकुप्पा , मण्डारपाल , सडरापाल के लगभग 200 से अधिक ग्रामीणजन एवं तोंगपाल स्थित शासकीय कन्या स्कूल / छात्रावास तोंगपाल के 150 से अधिक विद्यार्थी एवं शिक्षक सम्मिलित हुए ।

 इस अवसर पर 227 वी वाहिनी की तरफ से कोयलाभट्टी में आयोजित मेडीकल कैम्प के दौरान अधिक से अधिक ग्रामवासियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी जिसके तहत् ग्रामीणों को सामान्य बीमारियों से संबंधित दवाईयों को निःशुल्क वितरण तथा उपचार उपलब्ध कराया गया साथ ही कम्बल व मच्छरदानी भी वितरण किया गया तथा शासकीय कन्या छात्रावास तोंगपाल के लिए 01 नग LED टीवी सेटअप बॉक्स के साथ भेट की गई और 50 नग से अधिक कम्बल एवं मच्छरदानी का वितरण भी किया गया तथा बच्चों के लिए मिठाई वितरण किया गया । 

LED टीवी का उपयोग विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के मनोरंजन एवं देश - विदेश की खबरें सुनने के लिए किया जायेगा ताकि शिक्षक एवं विद्यार्थी और जागरूक एवं सजग हो सकें । इस कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार गौतम , कमाण्डेंट 227 वी वाहिनी , श्री अश्विनि कुमार झा , द्वि.क. अधि . , श्री बद्री लाल जाट , उप कमा . , श्री रामचन्द राम , सहा . कमा . , श्री राकेश कुमार शर्मा , सहा . कमा . , डॉ . नितिन जेलडी , मेडीकल ऑफिसर , डॉ . नाजिल मोहम्मद , एन . , मेडीकल ऑफिसर एवं टी.आई. विजय पटेल , पुलिस स्टेशन तोंगपाल , हमीरगढ़ सरपंच लक्ष्मण मरकम , कावराकोपा सरपंच श्रीमति देवती , मदन नाग सरपंच तोंगपाल , रमेश नाग उप सरपंच तोंगपाल , मीडिया बन्धु , ग्रामीणजनों एवं 227 वी वाहिनी के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहें ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3