किशोर आडवाणी का किया सामान बिलासपुर अधीक्षक दीपक झा ने
चकरभाठा के समाजसेवी एवं
स्नेक रेस्क्यू मास्टर के नाम से तत्काल सेवा में उपस्थित होने वाले किशोर आडवाणी को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं सीएसपी महोदय द्वारा उनके द्वारा किए गए समाज सेवा एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान पूर्वक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया सम्मान समारोह में उपस्थित डीपीसीआर अधिकारी एवं 112 बिलासपुर के सभी आरक्षक एवं चालक उपस्थित थे किशोर आडवाणी ने बताया कि यह सम्मान जो आज मुझे मिला है यह बहुत बड़े गर्व की बात है सम्मान पाने से अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हु और उन्होंने डीपीसीआर के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक एवं सीएसपी साहब का आभार व्यक्त किया यह निस्वार्थ भावना से किया गया कार्य वह आगे भी करते रहेंगे
जब भी किसी को जरूरत होगी एक कॉल करें मैं आ जाऊंगा
वैसे भी बरसात का समय है सावधानी रखें सावधानी से रहें यह समय होता है जब सांप सबसे ज्यादा निकलते हैं
इसलिए अपनी सुरक्षा अपने परिवार की सुरक्षा पहले प्रॉब्लम हो तो किशोर भाई को याद करें
सेवा के लिए हमेशा तैयार एक कॉल करें आपकी सेवा ही मेरा सबसे बड़ा पुरस्कार है
श्री विजय दुसेजा जी की खबर