लखन मोटवानी पिता श्री एम डी मोटवानी ने "राज्य अभियांत्रिकी सेवा -2020" के सहायक अभियंता विद्युत के तहत एकमात्र पद पर चयनित होकर खैरागढ़ नगर को गौर्वांवित किया है! उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता , परिवारजनो , समस्त गुरुजनो तथा मित्रो को दिया है। विदित हो कि लखन ने हाई स्कूल तक की शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर खैरागढ़ से, हायर सेकेंडरी की शिक्षा शासकीय बहु उद्देशीय ( विक्टोरिया स्कूल) से प्राप्त की है। तत्पश्चात पॉलिटेक्निक खैरागढ़ से डिप्लोमा ( ईलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग) एवं बी आई टी दुर्ग से बी. ई (ईलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग) पूर्ण की है। लखन प्रारंभ से ही होनहार विधार्थी रहे है । उसने बारहवी 91% अंको के साथ खैरागढ़ नगर मे प्रथम, पी. पी. टी 2013 - 3rd रैंक, GATE 2020 आल इंडिया रैंक 490 तथा सीएसईबी (cseb) द्वारा आयोजित जूनियर इंजिनियर परीक्षा 2018 मे पूरे राज्य मे तृतीय स्थान प्राप्त कर चुके हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( CGPSC) 2020 की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर मुख्य परीक्षा मे शामिल हुए है। ये सभी परीक्षाए उसने बिना किसी कोचिंग के स्वयं की मेहनत से उत्तीर्ण की है।