शासकीय महाविद्यालय खेरथा के स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा दिवस चलाया जा रहा
भारत में स्वच्छता रखना हम सबकी ज़िमेदारी स्वच्छ भारत सुंदर भारत स्वस्थ भारत मेरा भारत - गरुड़ साय (NSS खेरथा स्वयं सेवक दल नायक)
शासकीय महाविद्यालय खेरथा के छात्र एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा सेवको द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक तक सरकार युवा कार्यालय एवम खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना छेत्रीय निर्देशालय भोपाल म.प्र. छत्तीसगढ़ द्वारा रा.से.यो. इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा दिवस चलाया गया,जिसमे महाविद्यालय परिसर एवम गोद ग्राम अतरगांव की साफ सफाई की, एवम रैली और कार्यशैली के माध्यम से बच्चो बड़ो एवम सभी ग्रामीणों को जागरूक किया।
NSS खेरथा दल नायक गरुड़ साय मंडावी ने सभी सेवको के साथ मिलके लोगो को कहा की साफ सफाई हमारे लिए कितनी आवश्यक है, स्वच्छता से गांव में बीमारी नहीं अति,ग्राम साफ सुथरा रहता है,गांव की रौनकता बरकरार रहती है, गरूड़ साय जी ने व्यंग्य के माध्यम से बताया की अगर आपके चेहरे में कोयला पोत दिया जाए तो आप आईने को देखेंगे तो आपको अपना चेहरा काला दिखेगा,इसमें दर्पण की क्या गलती है,ठीक उसी तरह आप हर कार्य के लिए सरकार पर निर्भर रहेंगे तो वह आपकी गलती है,यह आपका गांव है और यह सफाई रखना आप सब की ज़िमेदारी है,आज हमारा अभियान इस लिए है की हम दूसरे जगह से आके आपके गांव में साफ सफाई करके सिर्फ यह संदेश दे रहे है की अपने गांव अपने प्रदेश अपने देश की सफाई की जिमेदारी केवल सरकार की नही बल्कि हम सबकी है।
एवम हम पूरे भारत को साफ देखना चाहते है।
आइए एक कदम बढ़ाए स्वच्छता की ओर और अपने देश को साफ सुथरा प्रदूषण मुक्त बीमारी मुक्त भारत बनाए।
इस कार्य हेतु मार्गदर्शक के रूप में बालोद जिला रा.से.यो.जिला संगठन डॉ. लीना साहू कार्यक्रम अधिकारी उमेश पाठ व वरिष्ठ स्वयं सेवक हिमांशु भासगोरी,गरुड़ साय मंडावी व स्वच्छता अभियान में कार्य करने वा स्वच्छता अभियान में गति प्रदान करने में हुमेश्वरी, शिवनी,सीमा, लाकेश,प्रतिभा,कमल, भारती,दिलेश्वरी,वंदना,ऐश्वर्या, निखिल आदि स्वयं सेवकों का सहयोग रहा।