आम आदमी पार्टी ने किसानो को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई हेतु जिला के खरखरा गोंदली व तंदुला जलाशय से पानी उपलब्ध कराने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - घनश्याम चंद्राकर (आप प्रदेश उपाध्यक्ष)

आम आदमी पार्टी ने किसानो को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई हेतु जिला के खरखरा गोंदली व तंदुला जलाशय से पानी उपलब्ध कराने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - घनश्याम चंद्राकर (आप प्रदेश उपाध्यक्ष)

आम आदमी पार्टी ने किसानो को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई हेतु जिला के खरखरा गोंदली व तंदुला जलाशय से पानी उपलब्ध कराने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - घनश्याम चंद्राकर (आप प्रदेश उपाध्यक्ष)

आम आदमी पार्टी ने किसानो को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई हेतु जिला के खरखरा गोंदली व तंदुला जलाशय से पानी उपलब्ध कराने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - घनश्याम चंद्राकर (आप प्रदेश उपाध्यक्ष)

कांग्रेस का राज खेत को लगी प्यास,भूपेश जी का नारा दारू पियो हमारा - दीपक आरदे (आप जिला अध्यक्ष बालोद)
किसानो की समस्या के लिए बालोद जिले के 3 कांग्रेसी विधायको के पास समय नहीं-संतोष देवांगन

आम आदमी पार्टी ने मोर्चा लेकर  किसानों के समस्या के समाधान के लिए  जिला मुख्यालय बालोद पहुंचे कर सिंचाई हेतु पानी जलाशयों से छोड़ा जाए इसके लिए कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा साथ ही आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर जी ने कहा की जनता की समस्याओं का हल करने हेतु आज हमने बैठक रखी थी जिसमे किसानो की समस्या सामने आई जिस पर समाधान हेतु हम लोगो का एक प्रयास ज्ञापन के रूप में पूर्ण हुआ। साथ ही कलेक्टर महोदय से समाधान हेतु अस्वशन मिला है।
जनता की समस्याओं का समाधान करना ही आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है,जिसके लिए आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हमेसा तत्पर हाजिर है।
आम आदमी पार्टी बालोद जिला अध्यक्ष दीपक आरदे जी ने कहा की बारिश सही रूप में न होने से किसानों की समस्या बढ़ गई है और खेतो की प्यास बुझाने पानी की आवश्यकता है,लेकिन सत्ता में बैठी भूपेश सरकार दारू को महत्व देते हुए दारू पिलाने में व्यस्थ है।
इनको किसानो की युवाओं की और सभी जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है।किसानो की आय और आर्थिक स्तिथि को ठीक करने के कांग्रेशियो का सहयोग शून्य है।

साथ ही संतोष देवांगन जी ने कह की बालोद जिले में 3 विधानसभा है और 3 विधायक कांग्रेसी है,इनकी सत्ता होने के बावजूद कोई कार्य नहीं हो पाना कांग्रेशियो की नाकामी है,या तो कांग्रेस की सरकार ही निकामी है।जिस दिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी प्रदेश में उस दिन सारी व्यवस्था को ठीक किया जायेगा।
जनता की समस्या को समाधान करना ही हमारा लक्ष्य होगा।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3