बिलासपुर की बेटी घटा ने गाया पहला सिंधी रेप सांग "बचपन जो प्यार"....
बिलासपुर. सिंधी संस्कृति के बढ़ाने हेतु समस्त सिंधी समाज के लिए एक और प्यारे से गीत को फिल्माया गया है जिसका नाम है "बचपन जो प्यार ",जिसे हमारे ही शहर की बेटी 5 वर्षीय घटा कमलानी ने अपने मधुर स्वर में ढाला है और घटा कमलानी के साथ में शहर के अन्य नन्हे कलाकार खुशी मूलचंदानी, नव्या मोटवानी, डेविस मोटवानी, डाली संतवानी, वासुदेव तोलानी,ने भी अभिनय किया है इस गीत को शहर के लोकप्रिय मल्टी आर्टिस्ट राज केशवानी ने लिखा एवम् संगीत दिया है.राज केशवानी के इसके पूर्व भी सिंधी, हिंदी और छत्तीसगढ़ी एल्बम रिलीज़ हो चुके है बबलू गंधर्व ने म्यूजिक अरेंजिग की है तथा आडियो वीडियो मिक्सिंग सत्या वैष्णव एवं कोरियोग्राफी सोना संतवानी ,प्रिया मूलचंदानी ने की है.मेक अप आर्टिस्ट माजदा खान है . सिंधी फिल्म मे अभिनय कर चुके एवं नाट्य कलाकार
जगदीश जज्ञासी तथा समाज के पत्रकार विजय दुसेजा का भी हमारे प्रोडक्शन को पूरा -पूरा सहयोग मिल रहा है.इस गीत का
निर्देशन राज केशवानी ने किया है एवं निर्माता बिलासपुर शहर के ही हरगुन कारडा जी है जिन्होने सिंधी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस गीत का निर्माण किया है दर्शक इस गीत को आर .के.प्रॉडक्शन के यू ट्यूब चैनल पर 16 अगस्त से देख सकते है
श्री विजय दुसेजा जी की खबर