स्कूल के उन्नयन में सहयोगी बनी सेवा एक नई पहल

स्कूल के उन्नयन में सहयोगी बनी सेवा एक नई पहल

स्कूल के उन्नयन में सहयोगी बनी सेवा एक नई पहल

स्कूल के उन्नयन में सहयोगी बनी सेवा एक नई पहल


समीपस्थ ग्राम हरदी कलां के सरस्वती शिशु मंदिर का नव निर्माण चल रहा है जिसमें स्कूल के आचार्य गण , शिक्षिका बहने व ग्राम वासी बढ़ चढ़ कर सहयोग दे रहे है इसी तारतम्य में आज सेवा एक नई पहल ने भी अपनी और से सहयोग निधि भेंट की -

                      स्कूल के प्राचार्य अनिल कौशिक जी को सहयोग निधि भेंट करते मुख्य अतिथि डा अजित मिश्रा जी ने कहां कि आधुनिकता की अंधी दौड़ में  आज  सरस्वती शिशु मंदिर जैसे देवालय ही हमारी सांस्कृतिक विरासत व संस्कारों को बचाए हुए है और बच्चों में मानवता के बीज बो रहे है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रेखा आहूजा जी ने बताया कि सुविधा विहिन विद्यालय की जानकारी मिलते ही सेवा एक नई पहल अपने स्तर पर मदद का यथा संभव प्रयास करती हैं  विशिष्ट अतिथि राजेश खरे ने आभार प्रकट करते हुए कहां कि हमारी संस्था भविष्य मे भी स्कूल के विकास व उन्नयन में सहयोग करती रहेगी

 इस सादगी पूर्ण कार्यक्रम के शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की आराधना कर की गई तत्पश्चात शाला के सभी बच्चो को स्कूल ड्रेस , मिष्ठान व टाफी वितरण व मेधावी विद्यार्थियों को मैडल पहना कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक राम नरेश साहू , अनिल गुप्ता , सुनील चिमनानी , आचार्य महेन्द्रप्रसाद ,  शिक्षिका बहने रिंकी व गीताजंली तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3