सहायक शिक्षक फेडरेशन ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु बी ई ओ डोंगरगढ़ को ज्ञापन सौंपा
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई डोंगरगढ़ द्वारा विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु बी ई ओ डोंगरगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया
( 1 ) पारा मोहल्ला क्लास हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश चाहा गया l
(2) संविलियन के पूर्व का बकाया एरियर राशि , समयमान परिवीक्षा अवधि की बकाया राशि का भुगतान की अभिलंब मांग की l
( 3) एच आर ए एवं वेतन वृद्धि में अन्य ब्लॉक एवं डोंगरगढ़ ब्लॉक में अंतर में सुधार की मांग रखी l
(4 )बोरतलाव चेक पोस्ट ड्यूटी को समाप्त किया जाए l
(5)मुख्यालय या पदस्थ संस्था से अन्यत्र जगह ड्यूटी लगाने पर यात्रा भत्ता प्रदान किया जावे l
( 6) सीपीएस कटौती का पासबुक संधारण कर संबंधित शिक्षक को पासबुक लौटाया जावे l
( 7 )पूर्व सेवा अवधि का लाभ जिन शिक्षकों को मिला है उन शिक्षकों को लंबित एरिया राशि का भुगतान किया जावे l
( 8 )प्रत्येक तीन माह में परामर्श दात्री की बैठक आयोजित किया जावे !
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक ईकाई डोंगरगढ़ के अध्यक्ष हीरा लाल मौर्य, ब्लाक अध्यक्ष व ओमप्रकाश साहू ,ब्लाक संयोजक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया! मीडिया प्रभारी अमिताभ दुपारे, प्रवक्ता अमृत दास साहू , जिला प्रतिनिधि मुकेश देवांगन , सह सचिव देवेंद्र खोबरागडे, मनीष बडोले , जितेंद्र डहाट, वरिष्ठ साथी चन्द्रशेखर विजयवार, उपस्थित थे l