सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम की बैठक में कई प्रस्ताव पास किए

सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम की बैठक में कई प्रस्ताव पास किए

सिंधु कल्चरल  एलायंस फोरम की बैठक में कई प्रस्ताव पास किए

सिंधु कल्चरल  एलायंस फोरम की बैठक में कई प्रस्ताव पास किए

सिंधी समाज की सामाजिक 
सांस्कृतिक कार्यों के आयोजन हेतु, नगर की अग्रणी संस्था *सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम* की मासिक बैठक 27अगस्त, शुक्रवार को  होटल सेन्ट्रल पाइंट में सम्पन्न हुई।
  बैठक में आगामी महीनों में संस्था द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के विषय पर विचार-विमर्श हुआ।
        सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी माह प्रतिष्ठित वास्तुविद को आमंत्रित कर , वास्तु संबंधी जानकारी पर व्याख्यान का आयोजन होगा। तिथी जल्द ही तय कर ली जाएगी।

       संस्था पिछले कई वर्षों से, समाज के सिंधी समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, कला क्षेत्र के विशिष्ट जनों के सम्मान, प्रोत्साहन के लिए प्रयासरत रही है। नई पीढी को समाज के परम्परागत त्योहारों से परिचय कराने की कोशिश भी संस्था करती रही है।
             बैठक में अध्यक्ष डा. हेमन्त कलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश जज्ञासी एवं नरेन्द्र नागदेव, महामंत्री अशोक हिन्दुजा,वरिष्ठ सलाहकार डा.रमेश कलवानी,नानक पंजवानी, टेकचंद वाधवानी, राजकुमार ठारवानी, सुरेश वाधवानी,लक्ष्मण दयालानी,सतीष लाल,राम सुखीजा, अमर चावला, अमर पमनानी, जगदीश जज्ञासी, कन्हैया आहूजा,विक्रम वलेचा,सहित अन्य सभी सदस्य भी शामिल हुए

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3