सड़को पे मवेशियों का जमावड़ा, आवाजाही में परेशानी एव हो रही है दुर्घटनाएं
दल्ली राजहरा में विगत कई वर्षों से एक आम समस्या जनमानस को परेशान करती आ रही है वो है सड़क पे घूमते और बैठे रहने वाले मवेशियों का जिससे आवाजाही में परेशानी और साथ ही सड़क दुर्घटनाएं की संभावना बनी रहती है। दल्ली राजहरा नगर के मुख्य सड़क में ही मवेशियों के बैठने से जाम एवं कई बड़ी दुर्घटना हो चुकी है। कुछ ऐसी ही हालात नगर टाऊनशिप में भी देखने को मिलता रात होते ही पूरे सड़को पर मवेशियों का जमावड़ा लग जाता है, अधिकतर जगह स्ट्रीट लाइट ना होने के कारण दुर्घटना होती है जिसमें चालक के साथ साथ मवेशी भी बुरी तरह से जख्मी हो जाते हैं। शहर के कुछ नहीं जी डायरी व्यवसाय द्वारा रात होते ही मवेशियों को सड़क पर छोड़ दिया जाता है इंदिरा कॉलोनी से एलआईसी कॉलोनी के रॉड में दोनों तरफ मवेशी और सड़क में गोबर और गंदगी का मंजर है जिसे बीएसपी कार्टर में रहने वालों का निकलना मुश्किल हो गया है। प्रशासन द्वारा बीच बीच मे कार्यवाही एवं घुमंतू पशु को पकड़ने की कार्ययोजना बनाया जाता है पर कुछ दिन बाद वही मंजर नजर आता है। अब देखने है कि अगली किसी बड़ी दुर्घटना के पहले प्रशासन कोई कदम उठाती है या नही ?