पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के द्वारा पी एन बाजाज का किया गया भव्य स्वागत
हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के द्वारा सिंधी धर्मशाला जूना बिलासपुर में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया रात्रि 8:00 बजे पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री पी एन बजाज का ढोल बाजे व आतिशबाजी के साथ प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पीएन बजाज प्रकाश गवलानी विनोद मेघानी मोहन जेसवानी डी डी आहूजा मोहन मोटवानी थे
आए हुए सभी अतिथि गणों का पंचायत के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा फूल माला पहनाकर गुलदस्ता देखकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें प्रमुख प्रकाश ग्वलानी ने कहा की पंचायत की क्या होती है मुझे पता नहीं था क्योंकि उस समय मैं पंचायत में जाता नहीं था
जब पंचायत में जाने लगा और अध्यक्ष बना तो मुझे पता चला पंचायत क्या होती है पंचायत के माध्यम से किस तरह समाज की सेवा की जाती है और क्या-क्या जिम्मेदारियां होती है हम सबको कुछ समय निकालकर समाज के लिए पंचायत के लिए देना चाहिए
डी डी आहूजा ने कहा सेंट्रल पंचायत के लोग आपसे अलग नहीं हैं आप ही के बीच के लोग हैं सेंट्रल पंचायत आपकी की ही पंचायत है अब हर पंचायत का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए वह उनका अलग संविधान बनना चाहिए व समाज में कई ऐसी कुर्तियां थी जिन्हें आप सब के सहयोग से दूर किया गया है वह वह जो बची हुई है कुछ कुर्तियां उन्हें भी दूर किया जाएगा समाज में एकता भाईचारा आपसी प्यार बना रहे और बड़े इसके लिए भी कार्ययोजना बनाई जाएगी
मोहन जैसवानी ने कहा पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर हमेशा अपने नाम के अनुसार अच्छे कार्य कर रही है आर्दश कार्य कर रही है और इनके कार्य को देखकर अन्य पंचायत एवं सेंट्रल पंचायत भी अनुकरण करती है
आखिर में भाई पीएल बजाज ने कहा जिस तरह आज मुझे आप लोगों का प्यार आशीर्वाद व सम्मान मिला है उससे मैं बहुत आप लोगों का आभारी हूं कभी सोचा भी नहीं था कि आप लोगों का इतना ज्यादा प्यार मुझे मिलेगा आपके प्यार ने मुझे एहसास कराया है कि हम सब एक हैं और समाज हित के लिए और अच्छे कार्य कैसे किए जाएं इसके बारे में भी कार्य योजना बनाई जाएगी और बहुत जल्द समाज के लिए एक हॉस्पिटल बनाई जाएगी जिसमें कई सारी सुविधाएं भी होंगी गरीबों के लिए निशुल्क होगी और अन्य कई सारे ऐसे कार्य हैं जो आप सब के साथ मिलकर सहयोग से पूरा किया जाएगा आपका सहयोग प्यार मिला है आपका जो प्यार मिला है आगे भी इसी तरह सहयोग भी मिलता रहेगा
आखिर मे पंचायत के अध्यक्ष श्री श्याम हरियानी ने श्री पी एन बजाज का शाल ओढ़ाकर श्री फल देकर सम्मान किया
संचालन सचिव कालू जसवानी ने किया आभार व्यक्त पंचायत के अध्यक्ष श्याम हरियानी ने किया
कार्यक्रम के आखिर में सहल्पाहार की व्यवस्था की गई थी
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के अध्यक्ष श्याम हरियानी सचिव गुरबख्श जसवानी
व श्री चंद टहल यानी नद लाल चोधरी मोहन लाल चंदवानी पुरुषोत्तम हरीरामानी मनोहर आहूजा गोवर्धन मोटवानी सुरेश सिदारा राकेश चौधरी विजय दुसेजा गोविंद दुसेजा हीरालाल सिदारा राजेश मखीजा कमलेश वाधवानी गवालु पाहुजा आंनद लालवानी
सुनील बहरानी विनोद लाल चंदानी सुरेश टहलियानी
व अन्य लोगों का सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर