राज केशवानी के एक और गीत सुरन जी सौगात का एल्बम हुआ रिलीज
सिंधी भाषा एवम् बोली को बढ़ावा देने के लिए हमारे समाज सिंधी समाज के द्वारा एक और गीत तैयार किया गया है गीत संगीत एक ऐसा माध्यम है जिससे हमारे वर्तमान युवा पीढ़ी का ध्यान अपनी सीधी भाषा की तरफ बढ़ता है नगर के कीर्तिमान कलाकार राज केशवानी ने इस क्षेत्र में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए सिंधी भाषा का एक और गीत (सुरन जी सौगात) एल्बम तैयार किया है जिसका ट्रेलर 23 अगस्त को सुहीडा सिंधी पुणे के लाइव पेज पर लांचिंग किया गया सुरन जी सौगात ,एलबम एक दर्द भरा नगमा है
जिसका फिल्मांकन छतीसगढ़ की खूबसूरत वादियों में किया गया इस गीत को अपने मधुर स्वर में राज केशवानी प्रियंका केसवानी ने संवारा है इसमें राज केशवानी के साथ रायपुर शहर की अदाकारा मंजू रोचलानी ने अभिनय किया है राज केशवानी ने इसके पूर्व में भी सिंधी फिल्म लखी मुंहीजों लखन में मधुर गीत संगीत दिया है विलुप्त होते समाज के गीत संगीत को जागृति लाने के लिए राज केशवानी सदैव प्रयासरत रहते हैं कि सिंधी गीतों मैं कुछ नए गीतों की रचना की करते रहते है उन्हें पूरा विश्वास है की यह गीत उम्र के हर पड़ाव में खरा उतरेगा समाज के सभी वर्गों ने इसे काफी सराहा यह एल्बम 27 अगस्त को रिलीज किया जा रहा है .आर के प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज इस एल्बम के गीत के गीतकार संगीतकार राज केशवानी है ऑडियो रिकॉर्डिंग एवं छायांकन सत्या वैष्णव ने की है म्यूजिक अरेंजिंग शिवा मेश्राम ने की है मेकअप आर्टिस्ट माजदा खान है तथा प्रोड्यूसर अजीत खैरपूरी ,नेहा एक्सपोर्ट लिमिटेड है इसका प्रचार प्रसार पितांबर पीटर ढालवानी, मुरली अदनानी, गुरमुख जगवानी मोहन के सोनी, सुहीड़ा सिंधी पुणे अनमोल रत्न की टीम द्वारा किया जा रहा है भारतीय सिंधु सभा की महामंत्री विनिता भावनानी, टिंकल आडवाणी सोनी बहरानी, राजेश परसरामानी,ने इस गीत के लिए शुभकामनाएं दी
उक्त जानकारी जगदीश जज्ञासी ने दी.
श्री विजय दुसेजा जी की खबर