नशा नाश की जड़ है,और छत्तीसगढ़ की जनता का सर्वनाश करने आई है सत्ता में भूपेश सरकार - घनश्याम चंद्राकर (आप प्रदेश उपाअध्यक्ष)

नशा नाश की जड़ है,और छत्तीसगढ़ की जनता का सर्वनाश करने आई है सत्ता में भूपेश सरकार - घनश्याम चंद्राकर (आप प्रदेश उपाअध्यक्ष)

नशा नाश की जड़ है,और छत्तीसगढ़ की जनता का सर्वनाश करने आई है सत्ता में भूपेश सरकार - घनश्याम चंद्राकर (आप प्रदेश उपाअध्यक्ष)
नशा नाश की जड़ है,और छत्तीसगढ़ की जनता का सर्वनाश करने आई है सत्ता में भूपेश सरकार - घनश्याम चंद्राकर (आप प्रदेश उपाअध्यक्ष)

अवैध शराब माफियाओं का संरक्षण करने वाले पुलिस अधिकारियों को भूपेश सरकार कौन सा मेडल देगी.?- दीपक आरदे (आप जिला अध्यक्ष बालोद)
आम आदमी पार्टी बालोद के प्रदेश उपाअध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर जी ने कहा की हमारे पूरे प्रदेश में नशे के कारण कई घटनाएं हो रही है और इन सब को बढ़ावा देके भूपेश सरकार सो रही है।खुद कांग्रेसी लोग सरकारी रूप में शराब बेच रहे है साथ ही अब इनका नशा फैलाने का कार्य ऐसे जोरो पर है की अवैध रूप से खुद कांग्रेसी नशीली चीज बेच रहे है।
पखांजूर जिले के कापसी निवासी स्वपन माली जो की कांग्रेस जिला सचिव है वो खुद नशीली दवाई की बिक्री करता था जिसे पुलिस ने पकड़ा है

हाल ही में बालोद जिला के गुरुर  ब्लॉक के आकाश साहू को धमतरी पुलिस ने पकड़ा लेकिन वो लड़का जिला पंचायत सदस्य मीना सत्येंद्र साहू जो की कांग्रेसी है उसके बेटे होने के कारण 1 पेटी दारू को बीयर बनाया गया और 1 पेटी को कम मात्रा बता कर पुलिस ने कांग्रेसियों के दबाव पर संरक्षण किया इसके लिए सायद  धमतरी पुलिस और मुखिया श्री डी.एम.अवस्थी IPS86  जी आदरणीय धमतरी सिटी कोतवाली प्रभारी को सम्मानित करेंगे...

हाल ही में एक और घटना सामने आई की छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) के ग्राम पंचायत सारबहारा के बहेलिया टोला के मुरुम खदान में बुधवार को 10 दिन से लापता 11 साल के एक बच्चे की सिर कटी लाश मिली यह मामला ऐसा था की दो बच्चों ने एक साथ शराब पी, सुरूर चढ़ा और 18 साल के लड़के ने 11 साल के अपने हमप्याला को नशे में गाली देने की वजह से उसके सर को पत्थर से कुचलकर हत्या को अंजाम दे दिया। लाश 10 दिनों तक पड़ी रही, जिसे कुत्तों ने नोच-नोच कर क्षत-विक्षत कर दिया था। कुछ लोगों को बदबू आई तो इस हत्याकांड पर से पर्दा हटा

इन सभी मुद्दों पर आम आदमी पार्टी बालोद के जिला अध्यक्ष दीपक आरदे जी ने कहा की एक मासूम बच्चे को शराब की लत लगवाने वाले अवैध शराब माफिया और उनका संरक्षण करने वाले शासन प्रशासन के लोग चाहे वो सत्ता में बैठा मंत्री हो या थाने में बैठा पुलिस कर्मी वो सभी जिमेदार है ऐसे अपराधिक घटनाओं के।
कांग्रेस सरकारी रूप में और असंवैधानिक रूप में भी नशा फैला रही है लोगो को नशे की लत लगवाने में पूरा गंभीर रूप से कार्य कर रही है,बच्चे बूढ़े,युवा सबको नशा भरपूर मात्रा में मिले इसके लिए मोहल्ला दारू भट्टी(अवैध शराब बिक्री केंद्र) को जोरो से चला रही है और संरक्षण भी कर रही है।
दूसरे शराब माफिया तो गलत कर रहे है लेकिन सत्ता में बैठी सरकार के खुद के कार्यकर्ता ऐसे कार्य कर रहे है मतलब यह सत्ता छत्तीसगढ़ को सर्वनाश करना चाहती है और कुछ नही।
भूपेश जी ऐसा नवा छत्तीसगढ़ गढ़ेंगे यह आम जनता ने सपने में भी नही सोचा था।

इस समस्या पर आम आदमी पार्टी के घनश्याम चंद्राकर जी ने कहा की गंगा जल को हाथ में लेकर शराबबंदी की कसम खाने वाले भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस की दोगली सरकार उसी शराब की दरिया में ढाई साल तक अपनी नैया को पार लगा चुकी है। चूँकि देश के नक़्शे में छत्तीसगढ़ प्रदेश में बहुत ही कम और माध्यम आय वर्ग के लोगों की बहुलता है। गरीबी और पिछड़ापन के चलते यहां के अधिकांश निवासी श्रमसाध्य हैं जिसके चलते बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में मदिरा के प्रति ललक अन्य प्रदेशों की तुलना में अधिक है।
प्रदेश की जनता का शराब के प्रति ललक को पूर्व और वर्तमान सरकार ने जबरदस्त फायदा उठाया है। कहा गया है ‘नशा नाश की जड़ हैं’ जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रत्यक्ष देखा जा सकता है…
कांग्रेस सरकार सत्ता के नशे में ऐसे चूर है की आज के समय में वो नशे के लिए अपने जमीर को भी बेच दे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3