फ्रेंड्स युवा विकास समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्य करना,निश्चित ही सराहनीय : नगर पालिका अध्यक्ष- शीबू नायर

फ्रेंड्स युवा विकास समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्य करना,निश्चित ही सराहनीय : नगर पालिका अध्यक्ष- शीबू नायर

फ्रेंड्स युवा विकास समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्य करना,निश्चित ही सराहनीय : नगर पालिका अध्यक्ष- शीबू नायर

फ्रेंड्स युवा विकास समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्य करना,निश्चित ही सराहनीय : नगर पालिका अध्यक्ष- शीबू नायर

फ्रेंड्स युवा विकास समिति- दल्ली राजहरा के अध्यक्ष- शंकर साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दल्ली राजहरा के रानी झमित कुंवर वार्ड क्रमांक-17,केकती पारा  सांस्कृतिक कला मंच के पास वृक्षारोपण कार्य किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष-शीबू नायर ने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान समय मे मानव को शुद्ध वायु के लिए तरसना पड़ रहा है,पूरे विश्व मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को शुद्ध वायु मिल सके,पेड़ लगाना पुण्य कमाने के समान है। जैसे- बिना वृक्ष के हमारी धरती पर जीवन की कल्पना करना असंभव है, आज विश्व वनोन्मूलन के कारण ग्लोबल वार्मिंग, वायु प्रदूषण,जलवायु परिवर्तन जैसे विकट संकटों का सामना करना पड़ रहा है,अतः हम सभी का कर्तव्य की वृक्षारोपण जैसे अभियान से जुड़कर प्रकृति को बचाने में अपना अमूल्य योगदान दें। वृक्षारोपण कार्यक्रम पार्षद-स्वपनिल तिवारी, ताम्रध्वज सुधाकर,चंद्रप्रकाश सिन्हा व हरीश साहू अध्यक्ष डौंडी लोहारा विधानसभा युवा कांग्रेस ने भी संबोधित किया।

फ्रेंड्स युवा विकास समिति की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष- शीबू नायर ने 02 नग 3 सीटर स्टील चेयर प्रदान करने की घोषणा की तथा वार्ड क्रमांक-17 के पार्षद- ताम्रध्वज सुधाकर ने सांस्कृतिक कला मंच के सामने  स्टील रेलिंग से घेराव करने हेतु 1.50 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा किया गया। समिति के सदस्यों व वार्डवासियों द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष व पार्षद को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।
  फ्रेंडस युवा विकास समिति-दल्ली राजहरा द्वारा वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा- शीबू नायर, वार्ड- 17 के पार्षद-ताम्रध्वज सुधाकर,वार्ड-08 पार्षद-स्वपनिल तिवारी,वार्ड क्रमांक-14  पार्षद चंद्रप्रकाश सिन्हा जी, युवा कांग्रेस के डौंडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष-हरीश साहू, फ्रेंड्स युवा विकास समिति के अध्यक्ष-शंकर साहू,उपाध्यक्ष-पुरूषोत्तम यादव, सचिव-भूषण यादव,कोषाध्यक्ष-भोला दास मानिकपुरी,महामंत्री-राजेश उईके,सहसचिव-करण यादव,संयुक्त सचिव-कमलेश यादव,महासचिव-मोहित ठाकुर,संयुक्त महामंत्री-अविनाश यादव,प्रचार सचिव-प्रवीण साहू, रुपेश देवांगन,उमाशंकर साहू, आशु देवांगन, मिथिलेश गिरी महाराज, कुबेर गिरी महाराज,पदमा यादव,किरण यादव,चंद्रिका यादव,अन्नू यादव,सोनकुंवर साहू,सीता साहू,प्रेमबाई यादव सहित वार्डवासी भी मौजूद रहे।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू (अध्यक्ष) फ्रेंड्स युवा विकास समिति- दल्ली राजहरा ने दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3