सेवा एक नई पहल के सदस्यों ने गांव वालों के साथ मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

सेवा एक नई पहल के सदस्यों ने गांव वालों के साथ मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

सेवा एक नई पहल के सदस्यों ने गांव वालों के साथ मनाई  कृष्ण जन्माष्टमी

सेवा एक नई पहल के सदस्यों ने गांव वालों के साथ मनाई  कृष्ण जन्माष्टमी

               सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल तीज त्यौहारों को सामाजिक उत्सव के रुप में गांव गांव जाकर स्थानीय निवासियों के साथ घुलमिल कर मनाती है जिससे सांस्कृतिक मेल जोल को बढ़ावा मिलता है इसी तारतम्य में जन्माष्टमी पर्व मनाने एक नई पहल के साथी - संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी के नेतृत्व में रतनपुर पेंड्रा मार्ग पर स्थित ग्राम खैरझिटी पहुंचे पारंपरिक स्वागत नृत्य व मां सरस्वती की आराधना के पश्चात् उत्साहित ग्रामीणों में दैनिक उपयोग की वस्तुओं का वितरण किया गया

 बालिकाओं को सलवार सूट , रस्सी कूद , तीज के लिए चूड़ियां , महिलाओं को साड़ियां , पुरुषो को लुंगी , विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस , किताब , कॉपी , कंपास बॉक्स , पेन , पेंसिल , स्कूल बैग , पानी बॉटल , छात्रों को बेट बाल , नन्हे बच्चों को खिलौने , बुजुर्ग महिला पुरुषो को कपड़े व चरण पादुकाए भेंट की गई - इस कार्यक्रम में रेखा आहूजा ,  रेणु गौतम , महेन्द्र माखीजा , संकल्प शुक्ला , पूनम अचंतानी , सुनील चिमनानी , जीत दिव्य व मणिशंकर दुबे का सक्रिय सहयोग रहा -
      कार्यक्रम पश्चात् आभार व्यक्त करते हुए शिक्षक जवाहर नायक जी ने चंदा ठाकुर , अंजू लाल व रूपेश जेठवा तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3