श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्री झूलेलाल मंदिर में धूम धाम के साथ मनाया गया

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्री झूलेलाल मंदिर में धूम धाम के साथ मनाया गया

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्री झूलेलाल मंदिर में धूम धाम के साथ मनाया गया

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्री झूलेलाल मंदिर में धूम धाम के साथ मनाया गया


श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाठा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ  मनाई  गई 
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी के मूर्ति पर माला पहनाकर दीप प्रज्वलित करके की गई
कार्यक्रम में भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया भागवत कथा वाचक 
श्री राम कृष्ण महाराज जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण की भक्ति भरी  कथा सुनाई गई वह कई  भजन गाए गए
जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे 

आला रे आला मटकी संभाल नंद गोपाला

मैया यशोदा का लाला नंद लाल का प्यारा बाल गोपाला

राधे राधे जब पना  आएंगे बिहारी आएंगे बिहारी आएंगे बिहारी

गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो राधा रमण हरि कृष्णा बोलो

संत लाल साई  जी के द्वारा भी भजन गाएं गए  
श्री झूलेलाल महिला सखी  सेवा ग्रुप  के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इसमें छोटे छोटे बालक बालिकाओं ने भक्ति भरे भजनों पर शानदार नृत्य किया   भक्तजनों का मन मोह लिया

 छोटे-छोटे बाल गोपाल कृष्ण का रूप धारण करके आए थे 

कार्यक्रम रात्रि 9:00 बजे आरंभ हुआ 12:00 बजे समापन हुआ
कार्यक्रम के आखिर में भगवान श्री कृष्ण की आरती की गई झूले में झुलाया गया वरुण साई  जी के द्वारा बाल गोपाल के संग  मटकी फोड़ी गई माखन खाया गया और भक्तों को वितरण किया गया
विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई पल्लो पाया गया
आखिर में 
प्रसाद वितरण किया गया 
भगवान श्री कृष्ण का भोग लगा भोजन भक्तों को खिलाया  गया 
इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में भक्तजनों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया
आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति श्री झूलेलाल महिला शक्ति सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा

श्री विजय दूसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3