पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए पी एन बजाज
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में
समाज.सेवी मिलनसार हंसमुख व्यक्तित्व के धनी श्री पी. एन बजाज अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर की चुनाव की प्रर्कीया 22 अगस्त को आरंभ हुई जिसमें श्री पी एन बजाज के आलावा दो अन्य प्रत्याशी बबलू पमनानी वह मनोहर मेहरचंदानी ने भी नामांकन पत्रभरा
आज 25अगस्त को नाम वापसी के दिन 2 प्रत्याशियों ने बबलू पमनानी वह मनोहर मेहरचंदानी ने अपना नाम वापस लिया उन्होंने कहा समाज के हित में अच्छी परंपरा के अनुसार चुनाव ना हो इसलिए अपना नाम वापस ले रहे हैं
चुनाव अधिकारी श्री वी.के खत्री एवं श्रीप्रभाकर मोटवानी जी ने
पी एन बजाज जी को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद प्रमाण पत्र दीया वह अध्यक्ष बनने की बधाई दी
इस अवसर पर समाज के प्रमुख जन उपस्थित थे उन्होंने नवनिर्वाचितअध्यक्ष पी एन बजाज जी को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाइयां दी
जिनमें प्रमुख हैं प्रकाश ग्वलानी देवीदास वाधवानी किशोर गेमनानीमनोहर पमनानी श्रीचंद टहल्यानी
जहवार सचदेव नंदलाल पूरी राकेश चोधरी मोहन मोटवानी मोहन जेसवानी धनराज आहूजा रमेश लालवानी अर्जुन तीर्थानी
महेश पमनानी हरीश भागवानी
कमल बजाज धीरज रोहरा मनीष बजाज विजय दुसेजा व विकास कुकरेजा मनोज उमरानी जगदीश जग्यासी मुरली वाधवानी.गोपी ठारवानी सुनील लालवानी सुरेश जीवनानी,पुरन सिदारा इस अवसर पर भाई रूपचंद डोड़वानी जी ने भी फोन से नए अध्यक्ष को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
अध्यक्ष पी एन बजाज जी ने सभी का आभार व्यक्त किया वह सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया
और कहा कि भविष्य में भी आप सभी का इसी तरह प्यार व सहयोग मिलता रहेगा ताकि समाज हित के विकास के कार्य व अन्य कार्य जारी रहे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर