नारी शक्ति टीम द्वारा कोरॉना
वारियर्स मूलचंद नारवानी एवं डॉ.हेमंत कलवानी का किया सम्मान
बिलासपुर. नारी शक्ति टीम द्वारा कोरोना के समय कुछ ऐसे लोग थे जो जान हथेली मैं लेकर जन सेवा मैं लगे हुए थे उनके डॉक्टर ,नर्स, सामाजिक संस्थाओं एवं पत्रकारों का सम्मान किया.
इस कार्यक्रम में धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया साहिब दरबार के प्रमुख सेवादार भाई साहब मूलचंद नारवानी, डॉ हेमंत कलवानी ,रमेश भागवानी को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर डॉ हेमंत कलवानी ने कहा इस सेवा कार्य के लिए धन गुरु नानक दरबार उल्हासनगर के प्रमुख भाई साहब जसकीरत सिंह एवं एवं भाई साहब त्रिलोचन सिंह जी से हमें प्रेरणा मिली दरबार द्वारा कोरोना काल में दो लाख लोगों को गर्म भोजन वितरित किया गया ऑक्सीजन सिलेंडर भी निशुल्क उपलब्ध कराए गए तथा 5 दिन का शिविर लगाकर कोरोना वैक्सीन लगवाए गए यह हमारा सौभाग्य है कि हमें सेवा करने का मौका मिला दरबार द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य में सभी सेवादारों का सहयोग रहा जिसमें प्रमुख रुप से भाई साहब मूलचंद नारवानी, सुरेश वाधवानी ,डॉ हेमंत कलवानी ,रमेश भागवानी, पार्षद विजय यादव ,विकी नागवानी, चंदू मोटवानी, बलराम रामानी, राजेश माधवानी, भोजराज नारवानी, संजय चावला विशाल डोडवानी, सुमित, राजू धामेचा, अशोक सुखिजा एवं अन्य सेवा दारियों का हमेशा सहयोग रहा है
श्री विजय दुसेजा जी की खबर