वेतन विसंगति दूर कराने लड़ेंगे लड़ाई फेडरेशन : शंकर साहू जिलाध्यक्ष

वेतन विसंगति दूर कराने लड़ेंगे लड़ाई फेडरेशन : शंकर साहू जिलाध्यक्ष

वेतन विसंगति दूर कराने लड़ेंगे लड़ाई फेडरेशन : शंकर साहू जिलाध्यक्ष

वेतन विसंगति दूर कराने लड़ेंगे लड़ाई फेडरेशन : शंकर साहू जिलाध्यक्ष

➡️ वेतन विसंगति दूर नही होने से नाराज राजनांदगांव जिले के 4500 सहायक शिक्षक फेडरेशन के साथी राजधानी- रायपुर में 05 सितम्बर 2021 को करेंगे, पदयात्रा अधिकार रैली मुख्यमंत्री निवास घेराव।


राजनांदगांव //-
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश भर के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक विगत कई वर्षों से वेतन विसंगति का दंश झेलते आ रहे हैं। व्याख्याता एवम शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षकों का वेतनमान बहुत कम निर्धारित किया गया है, जिससे सहायक शिक्षकों को हर महीने 10 से 15 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है, और ये नुकसान हर महीने बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने सत्ता में आने से पहले "वेतन विसंगति दूर करने" का वादा किया था, किन्तु ढाई साल बीत जाने के बाद भी इस दिशा में शासन द्वारा कोई प्रयास नही किया गया है, जिससे सहायक शिक्षकों में सरकार के प्रति गम्भीर नाराजगी देखी जा रही है।सरकार की वादा खिलाफी से नाराज होकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा आगामी 05 सितम्बर 2921 को राजधानी- रायपुर में चारों दिशाओं से पदयात्रा अधिकार रैली कर मुख्यमंत्री निवास घेराव करने का निर्णय लिया गया है, ताकि सरकार को उनका वादा याद दिलाया जा सके। इस पद यात्रा अधिकार रैली द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम  में 05 सितम्बर 2021 को हमारे राजनांदगांव जिले के सभी 09 विकासखण्ड के प्रत्येक संकुल से सभी सहायक शिक्षक साथी धरना मे सम्मिलित होंगे
वेतन विसंगति दूर कराने हेतु लगातार संगठन द्वारा  संकुल,जोन व ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन राजनांदगांव जिले के सभी प्रांतीय टीम- मनीष मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता-विकास मानिकपुरी,प्रदेश महासचिव-प्रेमलता शर्मा,प्रदेश महामंत्री- राजकुमार यादव,राजनांदगांव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू, 09 ब्लाक अध्यक्ष गण- रोशन साहू, कौशल श्रीवास्तव, रामलाल साहू, हीरालाल मौर्य, पारख प्रकाश साहू, कीरत कुमार गणवीर, देव कुमार यादव, सुनील शर्मा, यशवंत कुमार देशमुख जिला संयोजक-मंजू देवांगन, माला गौतम, सरिता खान,नेहा खंडेलवाल, कुशल हदगिया, दोदेश्वर चन्देल,भक्ता राम मण्डावी व अंजुषा वैष्णव,अनुपमा सोनी,तरुणा मेश्राम,सुषमा चौरे,अंजू साहू,करुणा ठाकुर,शैलेन्द्र साहू,भिखेंद्र जंघेल,रमेश साहू,रामेश्वर साहू,उत्तम ठाकुर, राजकुमार ठाकुर,अतुल यदु,विनोद यदु,मोहन कोमरे,देशन पटेल,ज्ञानचंद साहू,द्वारिका प्रसाद साहू,भजन साहू,अतुल यदु,राधेश्याम नेताम, नवीन ठाकुर, शिवेंद्र यादव,शेखर ठाकुर,मक्खन साहू,श्रवण डहरे,उमाशंकर दिल्लीवार के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है,सहायक शिक्षकों द्वारा रायपुर में फेडरेशन की जनसैलाब लाने हेतु लगातार दिन-रात मेहनत संगठन के पदाधिकारियों व साथियों द्वारा किया जा रहा है।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू (जिला अध्यक्ष) छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- राजनांदगांव ने दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3